सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक सैकड़ा मरीजों का किया गया इलाज, चला सफाई अभियान
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पुखरायां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को भिन्न-भिन्न रोग से पीड़ित करीब 4 सैकड़ा मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया. वहीं विकासखंड मलासा स्थित देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी करीब एक सैकड़ा मरीजों का उपचार किया गया.
पुखरायां,अमन यात्रा। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पुखरायां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को भिन्न-भिन्न रोग से पीड़ित करीब 4 सैकड़ा मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया. वहीं विकासखंड मलासा स्थित देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी करीब एक सैकड़ा मरीजों का उपचार किया गया. इस अवसर पर अस्पताल परिसर में साफ सफाई का कार्यक्रम भी चलाया गया वहीं चिकित्साधिकारी डॉ विकास कुमार ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है वहीं कुछ जिलों में बारिश बिलकुल न होने के कारण स्थित और भी भयावह होती जा रही है.
ये भी पढ़े- हाईटेंशन लाइन से टकराया राष्ट्रीय पक्षी मौके पर हुई मौत
कानपुर देहात जिले में भी बारिश न होने के कारण भीषण गर्मी का सितम जारी है परिणामस्वरूप मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती हुई देखने को मिल रही है मंगलवार को भी पुखरायां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अलग अलग रोग से पीड़ित करीब 400 लोगों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया वहीं मौसम परिवर्तन के कारण वायरल के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है तथा खांसी जुकाम के साथ साथ एलर्जी के मरीजों की संख्या में भी दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. वहीं देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी करीब एक सैकड़ा मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया इस दौरान अस्पताल परिसर में साफ सफाई का कार्य भी वहां मौजूद कर्मियों द्वारा किया गया। इस बाबत चिकित्साधिकारी डॉ विकास कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है ऐसे में लोग फुल आस्तीन में ही घरों से बाहर निकलें तथा समय समय पर पानी का इस्तेमाल अवश्य करते रहें तथा तली हुई वस्तुएं खाने से परहेज करें।