ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण डायट पुखरायां में आरंभ
निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में आरंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडे ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया.

पुखरायां,अमन यात्रा : निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में आरंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य देवेंद्र स्वरूप सचान एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडे ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया अपने संबोधन में प्राचार्य डाइट ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी किए गए निपुण भारत अभियान को प्रदेश सरकार द्वारा शत प्रतिशत आत्मसात कर लिया गया है जिसके लिए बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों के लिए निर्धारित अधिगम लक्ष्यों की संप्राप्ति हम सभी का उद्देश्य है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडेय ने कहा एसआरजी द्वारा बताई जा रही तकनीकों को गंभीरता से आत्मसात करते हुए ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में भी प्रत्येक प्राथमिक शिक्षक शिक्षामित्र तक इतनी ही बारीकी से निपुण जनपद बनाने की कार्य योजना पहुचाई जाए।
ये भी पढ़े- 6.33 लाख को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का अभियान शुरू
प्रभारी जिला समन्वयक प्रशिक्षण विवेक दलेला ने कहा कि सकारात्मक चर्चा करते हुए जो शैक्षिक निहितार्थ निकल कर आए उन्हें कक्षा शिक्षण में व्यवहारिक रूप में परिणत करने का प्रयास किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण के प्रथम दिन जनपद स्तरीय संदर्भदाताओं डायट मेंटर जगदंबा त्रिपाठी, एसआरजी संत कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, अनंत त्रिवेदी ने उपस्थित 50 सन्दर्भदाताओं को निपुण भारत अभियान एवं शिक्षण सन्दर्शिका की वार्षिक कार्योजना के संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर एकेडमिक रिसोर्स पर्सन रवि द्विवेदी, मनोज कुमार शुक्ला, आशीष कुमार द्विवेदी, नवजोत यादव, अखिलेश यादव, सौरभ, मो. शमी, नौशाद ,सुनील, ज्योत्सना गुप्ता, जितेंद्र, गौरव व अनूप संजय आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.