किसानों की अपेक्षाओं पर पानी फेर रहा मौसम, बादल तो छाए लेकिन छिटपुट हुई बारिश
वैसे तो यूपी के अधिकांश हिस्से में अभीतक मानसून सक्रिय नहीं हुआ है। बुधवार की दोपहर बाद से तहसील क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में आसमान में घने बादल छाने के बाद छिटपुट बारिश शुरू हुई। लेकिन किसानों के मन मुताबिक बारिश न होने से मायूसी छाई हुई है।

- एक महीने बाद भी मानसून सक्रिय नहीं
घाटमपुर, रमन तिवारी । वैसे तो यूपी के अधिकांश हिस्से में अभीतक मानसून सक्रिय नहीं हुआ है। बुधवार की दोपहर बाद से तहसील क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में आसमान में घने बादल छाने के बाद छिटपुट बारिश शुरू हुई। लेकिन किसानों के मन मुताबिक बारिश न होने से मायूसी छाई हुई है।
ये भी पढ़े- ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण डायट पुखरायां में आरंभ
किसानों ने बताया कि कानपुर परिक्षेत्र में मानसून सक्रिय होने का समय 18 से 22 जून के मध्य का है। बताया कि देशी महीना आषाढ़ बिना बरसे निकल गया। जबकि, आधा सावन भी सूखा बीत गया। लेकिन बारिश नहीं हुई है। जिससे खरीफ की फसलें अभीतक नहीं बोई नहीं जा सकी हैं। धान की बेल्ट में धूल उड़ रही है। जबकि, ज्वार, तिल, उड़द, मक्का और ककड़ी-खीरा की फसलें अब नहीं बोई जा सकती हैं। पशुपालकों ने बताया कि सबसे अधिक समस्या मवेशियों को चारे को लेकर है। बताया कि जलस्रोत सूख जाने से पेयजल संकट भी चरम पर है। किसानों ने बताया कि बुधवार की शाम इलाके में छुटपुट बारिश हुई।
जिससे ऐसा लगता है कि बिन बरसे बदरा किसानों को छलावा दे रहे हैं।उन्होंने बताया कि यदि एक-दो दिन में यदि अभी ठीक-ठाक बारिश हो जाएगी तो वह लोग खेतों में बाजरा एवं चारे की फसल बो सकेंगे। जिससे कुछ राहत मिलेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.