
संजना मुथरेजा (Sanjana Muthreja) द्वारा साझा किया गया जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का यह डांस वीडियो अभी तक करीब 22 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक्ट्रेस पिंक टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस डांस दीवाने के थीम सॉन्ग पर बेली डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. संजना मुथरेजा ने जाह्नवी के इस वीडियो को साझा करते हुए उन्हें गुंजन सक्सेना की सफलता के लिए ढेर सारी बधाइयां भी दी हैं. डांस करते हुए एक्ट्रेस के स्टेप और एक्सप्रेशंस भी जबरदस्त लग रहे हैं.
बता दें कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आखिरी बार फिल्म गुंजन सक्सेना में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने भारत की पहली महिला पायलट का किरदार अदा किया था. फिल्म में जाह्नवी के रोल ने लोगों का खूब दिल जीता था. इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं. जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से सिनेमा में डेब्यू किया था. फिल्म में उन्होंने ईशान खट्टर के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. इसके बाद उन्होंने ओटीटी पर घोस्ट स्टोरी में मुख्य भूमिका निभाते हुए भी दर्शकों का खूब दिल जीता.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.