कानपुर देहात,सुशील त्रिवेदी : जनपद मुख्यालय पर स्थित ऐतिहासिक शुक्ल तालाब आज आत्महत्या करने की करने वालों के लिए चरागाह साबित हो रहा है 1 महीने में दो घटनाएं यह साबित करने के लिए पर्याप्त है । इस संबंध में नगर के अनेक लोगों ने यह मांग की है कि प्रशासन इस पर ध्यान दें अन्यथा यह धरोहर कहीं आत्महत्या के लिए आसान साधन ना समझ में आने लगे। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता समाजसेवी विनोद त्रिपाठी ने कहा कि जिला प्रशासन इस ओर जल्दी ही ध्यान दें और समुचित व्यवस्था करें वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक राहुल तिवारी ने नगर पंचायत अकबरपुर के नामित सभासद गोपाल सैनी को सम्बोधित पत्र मे मांग की है कि इसकी सुरक्षा के प्रबंध किए जाए ताकि ऐतिहासिक महत्व की धरोहर पर बदनुमा दाग न लगने पाये।उन्होने पत्र की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्लतालाब में एक महीने के अन्दर दो दुर्घटनाएं हो चुकी है। भविष्य में भी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो सकती है। आत्महत्या या असावधानी इन दोनों कारणों से शुक्ल तालाब में डूब कर मरने की दुर्घटनाएं सकती हैं। शुक्ल तालाब अब मीटरों गहरा है, कुछ वर्ष पहले जब पानी निकालकर खुदाई हुई थी तब हम सब ने देखा था गहराई बहुत बढ़ चुकी है।
इसलिए आपसे और समाज के अन्य जिम्मेदार लोगों से निवेदन है कि शासन, प्रशासन, नगर पंचायत जिससे उपयुक्त हो उससे कह कर इससे सुरक्षा के समुचित उपाय किए जाएं। तालाब के चारों तरफ पानी गहरा है इस आशय के चेतावनी बोर्ड लगें। ये तो एक बात हुई है इसके अलावा और भी उपाय किए जाएं जिससे कोई आत्महत्या न कर सके। आवेश में आकर लोग आत्महत्या कर बैठते हैं ऐसे लोगों के लिए शुक्लतालाब आत्महत्या का एक सरल साधन बन जाएगा भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं बढ़ने लगेगी। अभी गत दिनों तालाब परिसर में वृक्षारोपण और सुंदरीकरण के लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश अग्रवाल झब्बू भैया के द्वारा प्रयास किया गया था। उसी प्रकार इस मामले में भी आदरणीयजन कुछ करें।
कानपुर देहात के मलासा गांव में बीते रविवार को जमीनी बंटवारे को लेकर दो परिवारों…
अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए जा…
कानपुर देहात में महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में चल रहे जिले के अंदर व एक से…
कानपुर देहात: जनपद कानपुर देहात से हज-2025 पर जाने वाले सभी हज यात्रियों के लिए…
This website uses cookies.