G-4NBN9P2G16
पुखरायां,अमन यात्रा । रविवार को कानपुर देहात जनपद के समस्त 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया. जहां पर कुल 1298 अलग अलग रोग से पीड़ित मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया. वहीं इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया। रविवार को जनपद के सभी 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया स्वास्थ्य मेले में अलग अलग रोग से पीड़ित 1298 मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया वहीं मेले में शिविर लगाकर कुल 90 गोल्डन कार्ड भी बनाए गए तथा 1016 कोविड मरीजों की जांच भी की गई जिसमे कोबिड पीड़ित मरीजों की संख्या शून्य पाई गई.
ये भी पढ़े- मंडली सहायक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए से मांगी साप्ताहिक सघन निरीक्षण की आख्या
वहीं 138 बुखार से पीड़ित मरीजों का उपचार भी मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया तथा 47 गर्भवती महिलाओं की भी जांच की गई इस दौरान मैथा स्टेशन शिवली औनाहा कहिंजरी तथा पहाड़ीपुर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के सिंह तथा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए पी वर्मा द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान कहिंजरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक नरेश चन्द्रा तथा पहाड़ीपुर स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक रिद्धिमा त्रिपाठी के ड्यूटी के दौरान अपराह्न से बगैर सूचना चले जाने के कारण प्रभारी चिकित्साधिकारी रसूलाबाद को अनुपस्थित पाए गए दोनों चिकित्सकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए तथा आधे दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए गए वहीं रनियां मलासा तथा जरसेन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण भी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एल वर्मा द्वारा किया गया जहां पर निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित पाए गए।
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.