कानपुर देहात,अमन यात्रा : उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक में सम्पन्न हुयी। जिसमें जनपद में दिनांक 25.07.2022 से दिनांक 14.08.2022 तक विशेष अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में समिति के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा हुयी।
उक्त बैठक मंे जिलाधिकारी द्वारा जनपद में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में माइक्रोप्लान बनाते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए गोल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए गए।
अतः उपरोक्त के सम्बन्ध में सभी निर्माण श्रमिकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त अवधि में श्रमिक पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड सहित अपने निकटस्थ सी0एस0सी0 सेण्टर अथवा कोटेदार, आशाकार्यकत्री, आंगनबाडी, पंचायत मित्र, ग्राम प्रधान तथा आरोग्य मित्र से सम्पर्क करते हुए अपने गोल्डन कार्ड बनवाकर जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार लाने की दिशा में सरकार के प्रयासों का लाभ उठायें। उक्त योजना में प्रत्येक श्रमिक के परिवारों को रू0 5 लाख वार्षिक की निशुल्क चिकित्सा सरकारी अथवा निजी अस्पतालों के माध्यम से किया जाना है। इसके साथ ही समस्त जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध समाजिक कार्यकर्ताओं एवं श्रम प्रतिनिधियों से अपील की जाती है कि वह उपरोक्त अभियान में अधिक से अधिक प्रचार कर श्रमिकों को लाभान्वित कराने में अपना योगदान दें। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं श्रम विभाग के अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहें।