गोरखपुर
शाबाश! ठेला लगाने वाले के बेटे को जेईई मेन्स में मिला 99.91 परसेंटाइल
गोरखपुर में ठेला लगाकर जीवन यापन करने वाले एक व्यक्ति का पुत्र विवेक कुमार गुप्ता ने जेईई मेन्स में 99.91 परसेंटाइल हासिल किया है। विवेक को हाईस्कूल में 95.6 प्रतिशत अंक मिले थे। गोरखपुर के ही अनुभव श्रीवास्तव ने जेईई मेन में 99.94 परसेंटाइल हासिल किया है।
