सीडीओ सौम्या ने बंगाली हिंदू परिवारों की कॉलोनी को देखा और बन रहे आवासों की जानकारी ली, साथ ही उन्होंने बंगाली हिंदू परिवारों से अपील करते हुए कहा कि 1 माह में आवासों को करें पूर्ण
रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत भैसाया ग्राम पंचायत का मजरा पाल नगर के निकट बसाए जा रहे 63 विस्थापित हिंदू परिवारों के रहन-सहन के स्थान को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय पहुँचीं जहां पर उन्होंने बंगाली हिंदू परिवारों से संवाद किया और कहा कि 1 माह में आवासों को पूर्ण करें।
- भैसाया स्थित पंचायत घर कम जगह पर बनाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी का चढ़ा पारा, पंचायत गहर को बड़ी जगह पर शीघ्र ही बनाये जाने की दी हिदायत
- सीडीओ सौम्या ने की बड़ी कार्यवाही, सामुदायिक शौचालय मानक विहीन बने होने के चलते ग्राम पंचायत सचिव कमलेश राना द्वारा बनवाए गए सामुदायिक शौचालय की जांच कराये जाने के दिए निर्देश
- सीडीओ सौम्या ने प्राथमिक विद्यालय महेंद्र नगर पहुंचकर आंगनवाड़ी केंद्र को देखा, जहां पर बिजली कनेक्शन व पंखा न लगा होने पर जताई कड़ी नाराजगी, कार्यवाही किये जाने के दिए निर्देश
कानपुर देहात, अमन यात्रा : मंगलवार को रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत भैसाया ग्राम पंचायत का मजरा पाल नगर के निकट बसाए जा रहे 63 विस्थापित हिंदू परिवारों के रहन-सहन के स्थान को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय पहुँचीं जहां पर उन्होंने बंगाली हिंदू परिवारों से संवाद किया और कहा कि 1 माह में आवासों को पूर्ण करें। वही विस्थापित हिंदू परिवारों ने विद्युत समस्या सहित कुछ समस्याएं भी मुख्य विकास अधिकारी को बताई जिसके बाद उन्होंने संबंधित को निस्तारण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी समय पांडेय ने अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय महेंद्र नगर पहुंचकर आंगनवाड़ी केंद्र को देखा। जहां पर आंगनवाड़ी केंद्र में बिजली कनेक्शन व पंखा न लगा होने से नाराजगी जताई। इसके लिए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अतिशीघ्र आंगनवाड़ी केंद्र में विद्युतीकरण कराएं साथ ही साथ ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि नर्सरी विद्यालय की तरह आंगनवाड़ी केंद्र का भी कायाकल्प का कार्य कराएं। वहीं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से उन्होंने गणित के प्रश्न ग्रीन बोर्ड पर हल कराये। जिनको बच्चों ने बखूबी हल किए।
ये भी पढ़े- सीडीओ सौम्या ने मैथा ब्लाक का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर लगाई फटकार
जिससे मुख्य विकास अधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की वहीं विद्यालय की वेशभूषा में नहीं आने पर शिक्षकों को मुख्य विकास अधिकारी ने हिदायत दी और कहा कि अभिभावकों से कहें कि बच्चों की स्कूली वेशभूषा में ही भेजें। यदि भुगतान हो गया है तो फिर उनकी ड्रेस क्यों नहीं बनी। वही भैसायां ग्राम पंचायत में पंचायत घर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय का पारा चढ़ गया क्योंकि पंचायत घर कम जगह पर बना था। जहां पर ग्राम पंचायत की बैठक होना ही मुश्किल है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नई जगह का चुनाव कर बड़ा पंचायत घर बनवाया जाए। परियोजना निदेशक दिनेश कुमार व खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार के साथ मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने भैसाया ग्राम पंचायत में स्थित सामुदायिक शौचालय को देखा। जहां पर रहने वाली केयर टेकर से सामुदायिक शौचालय खुलने और बंद होने का समय पूछा तो वह समय ही न बता सकी।
ये भी पढ़े- डीबीटी का लाभ लेने के लिए सरकारी स्कूलों के अभिभावकों को पोस्ट ऑफिस में खुलवाना होगा खाता
साथ ही सामुदायिक शौचालय मानक विहीन बना था जिसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव कमलेश राना द्वारा बनवाए गए सामुदायिक शौचालय की एमबी की जांच कराने के निर्देश दिए तथा तदोपरांत पालनगर गांव में समूह की महिलाओं के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से पहले हर घर तिरंगा अभियान को गति देने के लिए बनाए जा रहे तिरंगे को देखा जहाँ स्वयं सहायता समूह की सारिका मंडल व समूह की महिलाओं की प्रशंसा की। इस मौके पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र कटियार, नायब तहसीलदार मनोज रावत, एडीओ पंचायत दिनेश चंद्र पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, जेई डीके पाल, सचिव ऊधन सिंह,ब्रह्मराज, शिव बहादुर, चिकित्सा अधीक्षक अमित सक्सेना, जेई एमआई अरुण, विस्थापित बंगाली मुखिया अनिल विश्वास,मनोज मंडल, सीडीपीओ संजय कुमार, नीरज सोनकर, ग्राम प्रधान संजीव पाल, राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी रहे।