फ्रेश न्यूजउत्तरप्रदेश
रायबरेली में डबल मर्डर से दहशत, घर में घुसकर सगी बहनों की गला रेतकर हत्या; जांच में जुटी फारेंसिक टीम
डीह के कचनावा गांव में शनिवार की रात महिला और उसकी बहन की बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। दोनों के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। पुलिस और फारेंसिक टीम साक्ष्य संकलन में जुटी है। उक्त गांव निवासी महिला राधा सिंह के पति सूर्यभान पिछले दस साल से लापता हैं। घर पर वह बेटे और बहन की बेटी शेजल के साथ रहती थी।
