कायाकल्प एवं स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार से ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद को डीएम ने किया सम्मानित
जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह की अध्यक्षता मे विकास भवन रानी लक्ष्मीबाई सभागार मे शिक्षा विभाग जालौन द्वारा आयोजित विद्यालय आपरेशन कायाकल्प एवं स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार 2021-22 मे महेवा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कीरतपुर का चयन हुआ युवा ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद पत्रकार को जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कालपी,निर्भय सिंह । जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह की अध्यक्षता मे विकास भवन रानी लक्ष्मीबाई सभागार मे शिक्षा विभाग जालौन द्वारा आयोजित विद्यालय आपरेशन कायाकल्प एवं स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार 2021-22 मे महेवा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कीरतपुर का चयन हुआ युवा ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद पत्रकार को जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमे प्रत्येक खण्ड विकास से एक ग्राम पंचायत व एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल है। जनपद मे 9 ग्राम प्रधानो व 9 प्रधानाध्यापको के अलावा 25 शिक्षकों सहित आधा सैकड़ा से अधिक लोगो को सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प एवं स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार मे चयनित ग्राम प्रधानो व प्रधानाध्यापक से अन्य प्रधानाध्यापकगण व संबंधित लोग प्रेरणा ले और विद्यालय को सुन्दर व आकर्षित बनाने की कार्य योजना बना कर कार्य करें। इतना ही नही उन्होने कहा कि चार विन्दुओ पर फोकस ज्यादा करे जैसे विद्यालय की बाऊड्रीवाल, शौचालय, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था हरहाल मे होनी चाहिये एवं छात्रो को स्वच्छता के बारे मे भी अध्यापक गण बतायें। उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी डॉ अवधेश सिंह ने भी उपस्थित ग्राम प्रधानो एवं प्रधानाध्यापको से सुझाव मांगे एवं विद्यालय को कैसे आदर्श विद्यालय बनाये इस पर प्रकाश डाला। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने भी महत्वपूर्ण विन्दुओ पर अपने विचार रखें। इस मौके पर सहायक अभियंता एकता त्रिपाठी खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।