G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

स्थानांतरण नीति जारी होते ही शिक्षकों में दौड़ी खुशी की लहर

जिले के अंदर परिषदीय शिक्षकों के स्थानांतरण का शासनादेश जारी होते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षक लंबे समय से स्थानांतरण की राह देख रही थे, अब कहीं जाकर उनकी मुराद पूरी होगी।

कानपुर देहात, अमन यात्रा : जिले के अंदर परिषदीय शिक्षकों के स्थानांतरण का शासनादेश जारी होते ही शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षक लंबे समय से स्थानांतरण की राह देख रही थे, अब कहीं जाकर उनकी मुराद पूरी होगी। सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों का जिलों के अंदर तबादला / समायोजन ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। समायोजन के लिए अध्यापकों को 25 स्कूलों का विकल्प देना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बुधवार को समायोजन तबादला नीति जारी कर दी है। 10 दिन के अंदर इसका पोर्टल खोल दिया जायेगा।

 

स्थानांतरण / समायोजन में इन बिंदुओं का रखा जायेगा ख्याल-

1- शिक्षक विहीन विद्यालय में तीन और एकल शिक्षक विद्यालय में दो शिक्षक तैनात किए जाएंगे।

2- आवश्यकता से अधिक अध्यापक वाले विद्यालय में चिह्नित शिक्षक को उनकी वरिष्ठता के आधार पर अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा। इसी तरह अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालय को भी अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा।

3- जिनकी सेवा अवधि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को दो वर्ष से कम बची होगी उन्हें समायोजन की प्रक्रिया से अलग रखा जाएगा। हालांकि ऑनलाइन पोर्टल पर स्वेच्छा से वह आवेदन कर सकेंगे।

 

तबादले में किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिन शिक्षकों के रिटायर होने को दो साल बचे हैं उन्हें समायोजन प्रक्रिया से अलग रखा जायेगा हालांकि वे चाहें तो आवेदन कर सकेंगे। यदि सरप्लस शिक्षकों में दिव्यांग, असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित, एकल अभिभावक हैं तो उन्हें छोड़ते हुए वरिष्ठता के आधार पर समायोजन किया जाएगा।

तबादले के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, डायट प्राचार्य, वित्त व लेखाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे। इसमें सबसे पहले सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों की पहचान की जायेगी। इसके साथ ही आवश्यकता वाले स्कूलों की सूची इस क्रम में तैयार की जाएगी- शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक और ऐसे स्कूल जहां दो से अधिक हैं लेकिन आरटीई के मानकों के मुताबिक रिक्तियां हैं।

अंत:जनपदीय तबादला-समायोजन सरप्लस से आवश्यकता वाले स्कूलों में किया जाएगा। किसी भी आवश्यकता वाले स्कूल से तबादले नहीं किए जाएंगे। सरप्लस और आवश्यकता वाले स्कूलों को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा। पहले सरप्लस स्कूलों वाले अध्यापक-अध्यापकों से आवश्यकता वाले 25 स्कूलों का विकल्प लेते हुए तबादला किया जायेगा। यदि आवेदन पत्र एक से ज्यादा होंगे तो वरीयता तय करने के मानक भी तय किए गए हैं। शिक्षक अपनी इच्छानुसार स्कूलों का चयन कर सकेंगे।

 

दूसरे चरण में विभाग करेगा समायेाजन-

इस चरण के बाद दूसरे चरण में सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों से शिक्षकों का समायोजन विभाग अपने स्तर से आवश्यकता वाले स्कूलों में करेगा। स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों की संख्या अवरोही क्रम में बनाते हुए कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक विहीन स्कूलों में तीन शिक्षक, एकल शिक्षक वाले स्कूलों में दो और बाकी स्कूलों में मानकों के मुताबिक शिक्षक तैनात किए जाएंगे। यदि उस ब्लॉक में रिक्तियां नहीं है तो सरप्लस शिक्षक को अन्य ब्लॉक में भेजा जा सकता है। सरप्लस शिक्षकों को उनके वरिष्ठता के आधार पर अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा और उन्हें क्रमश: शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक आदि स्कूलों में समायोजित किया जायेगा।

 

वरीयता तय करने के मानक-

सेवा के लिए एक अंक अधिकतम- 10 अंक

असाध्य या गंभीर रोग (स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे)- 15 अंक

दिव्यांग अध्यापक(स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे)- 10 अंक

सरकारी नौकरी करने वाले पति या पत्नी के जिले में- 10 अंक

एकल अभिभावक- 10 अंक

महिला अध्यापिका- 10 अंक

राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त- 5 अंक

राज्य पुरस्कार प्राप्त- 3 अंक

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

4 minutes ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

27 minutes ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

32 minutes ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

35 minutes ago

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

1 hour ago

यूपी में शीर्ष स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More

1 hour ago

This website uses cookies.