कानपुर देहात, अमन यात्रा : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में एक बार फिर योगी सरकार रुपये भेजने की तैयारी में है। कोरोना काल में बच्चों के खाते में एमडीएम की कन्वर्जन कास्ट भेजी गई थी लेकिन अबकी बार निशुल्क यूनिफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा तथा स्टेशनरी क्रय से संबंधित धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी। एक अगस्त यानि सोमवार से इसकी शुरुआत की जाएगी। योगी सरकार डीबीटी के माध्यम से 1200-1200 रुपये की धनराशि परिषदीय विद्यार्थी के खाते में एक अगस्त को पहुंचाएगी। लखनऊ में होने वाले डीबीटी हस्तांतरण कार्यक्रम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद के परिषदीय स्कूल के बच्चे देखेंगे।
इस संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक डा. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बीएसए को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि निशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा तथा स्टेशनरी क्रय करने के लिए बच्चों के अभिभावकों के खातों में धनराशि भेजी जाएगी। एक अगस्त को जिला मुख्यालय, बीआरसी और स्कूलों में लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखने की समुचित व्यवस्था करें। इसके साथ ही जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों व एसएमसी के सदस्यों को भी उक्त लाइव प्रसारण को देखने हेतु आमंत्रित करें। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यू-ट्यूब एवं दूरदर्शन के माध्यम से होगा जिसका लिंक पृथक से प्रदान किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने बताया कि डीबीटी हस्तांतरण कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। सभी स्कूलों में टीवी, लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से बच्चों को यूट्यूब या दूरदर्शन चैनल के द्वारा लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.