बड़ी समस्या : डिलवल तिराहे पर जलभराव से ग्रामीण व राहगीर परेशान
सिकंदरा तहसील क्षेत्र के डिलवल गांव के बाजार के पास मुख्य तिराहे पर जलभराव से राहगीर और ग्रामीण परेशान नजर आ रहे है ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है.

- व्यापारियों ने जल्द ही समस्या के निस्तारण कराए जाने की उठाई मांग
- डिलवल गांव के झींझक स्टेशन मार्ग पर जलभराव की समस्या से राहगीर परेशान
मंगलपुर,सोनू सिंह : सिकंदरा तहसील क्षेत्र के डिलवल गांव के बाजार के पास मुख्य तिराहे पर जलभराव से राहगीर और ग्रामीण परेशान नजर आ रहे है ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है मुख तिराहे पर जलभराव से निकलने वाले स्कूली छात्र और राहगीर गिरकर घायल भी हो जाते हैं लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
ये भी पढ़े- मुंगीसापुर गांव में युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, भारी पुलिस बल तैनात
दरअसल कानपुर देहात के डिलवल गांव के मुख्य बाजार के पास तिराहे पर जलभराव की समस्या से ग्रामीण और राहगीरों में अब नाराजगीं दिख रही हैं ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि करीब 2 वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे वही आसपास दुकानदारों का कहना है कि यहां से निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि यहां से निकलने वाले राहगीर कभी-कभी गिरकर घायल भी हो जाते हैं लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है फिलहाल ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की है.

वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी समय पर नहीं आता जिससे नालियां बंद पड़ी है और जल निकासी का कोई रास्ता नहीं है वही जब इस बारे में हमने सफाई कर्मी से बात की तो सफाई कर्मी का साफ तौर पर कहना है कि जल निकासी ना होने के चलते जलभराव की समस्या बनी हुई है अब देखना होगा कि खबर चलने के बाद जिम्मेदार इस ओर ध्यान देते हैं या फिर ऐसे ही राहगीरों और ग्रामीणों के लिए जलभराव की समस्या बनी रहेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.