अमृत महोत्सव को लेकर भाजपा की रणनीतिक बैठक सम्पन्न
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात की बैठक प्रेम वाटिका गेस्ट हाउस अकबरपुर में संपन्न हुई इस बैठक को जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने पदाधिकारियों की बैठक ली

अकबरपुर,अमन यात्रा : भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात की बैठक प्रेम वाटिका गेस्ट हाउस अकबरपुर में संपन्न हुई इस बैठक को जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी अविनाश सिंह चौहान ने पदाधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने बताया 9 अगस्त से 11 अगस्त तक प्रत्येक वार्ड एवं बूथ में वंदे मातरम रघुपति राघव राजा राम के भजन एवं प्रभात फेरी सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक निकाली जाएगी 13 अगस्त से 15 अगस्त के के बीच तिरंगा झंडा लगाने का कार्य किया जाएगा कानपुर देहात में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक लाख से अधिक झंडे कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जाएंगे 9 व 10 अगस्त को हर मंडल में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय धुन के साथ निकाली जाएगी बाइक रैली के साथ डीजे बैंड के साथ देशभक्ति गीत के साथ यात्रा निकलेगी 11 अगस्त को जनप्रतिनिधियों द्वारा तिरंगा झंडा लगाया जाएगा.
ये भी पढ़े- पार्थ की तरह आसपास की समस्याएं पहचान कर उनका समाधान निकालने का प्रयास करें : प्रो. धर
जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सभी प्रयासों की देखरेख करने वाले गृह मंत्री ने हमारे ध्वज को और सम्मानित करने के लिए ‘हर घर तिरंगा’ के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. यह हर जगह भारतीयों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने की परिकल्पना करता है हम भारत के स्वाभिमान को विश्व पटल पर रखने का एक संकल्प है जब हम पूरे देश में हर घर में तिरंगा लहराएंगे अंतरिक्ष से ली गई सेटेलाइट फोटो भारत की एकता एवं समृद्ध ता को दर्शाएगा. इस दौरान महामंत्री बबलू शुक्ला राम जी गुप्ता बृजेंद्र सिंह स्वतंत्र पासवान बबलू कटियार ज्योत्सना कटियार रामजी मिश्रा अंशु तिवारी हेमू सिंह अतुल सिंह चंदेल विकास मिश्रा मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता आदि रहे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.