केशी हत्याकांड : चार लोगों व कुछ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
बरौर थाना क्षेत्र के केशी गांव में बीती 5 मई को एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत.

बरौर,ब्रजेन्द्र तिवारी। बरौर थाना क्षेत्र के केशी गांव में बीती 5 मई को एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में बुधवार की देर शाम मृतक की पत्नी ने गांव के 4 लोगों तथा कुछ अज्ञात के विरुद्ध अपने पति को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर हत्या किए जाने का मुकदमा बरौर थाने में पंजीकृत करवाया है पुलिस ने मामला पंजीकृत कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की है। बरौर थाना क्षेत्र के केशी गांव निवासिनी मृतक ताजमीर की पत्नी सुमैया खान ने बुधवार की देर शाम पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती 5 मई की शाम लगभग 7 बजे मेरे पति को गांव के ही शाकिब पुत्र अबरार हुसैन तथा शाबान पुत्र ईदुल हसन किसी मामले की पंचायत करने के बहाने बुलाने के लिए उसके घर पर आए थे ये लोग उसके पति को शाकिब के घर ले गए वहां पर जहीर पुत्र ईदुल हसन तथा आलिया पत्नी शाकिब पहले से ही मौजूद थे इन सभी लोगों की किसी मामले पर काफी देर तक बातचीत होती रही.
इस दौरान कई अन्य लोग भी आते जाते रहे तथा नाश्ता पानी भी हुआ रात को करीब 9 30 बजे जब वह तथा उसका देवर समीर अपने पति को बुलाने गई तो सभी लोग खाना खा रहे थे तथा शाकिब की पत्नी आलिया खाना परोस रही थी आरोप है कि इन सभी लोगों ने कुछ अन्य लोगों के सहयोग से साजिशपूर्ण तरीके से जान से मारने कि नियति से उसके खाने में तीव्र प्रभाव वाला जहरीला पदार्थ मिला दिया जैसे ही वह उसे लेकर वहां से चली ठीक उसी समय उसकी हालत बिगड़ गई वह चीखने चिल्लाने लगा आवाज सुनकर गांव के लोग भी एकत्र हो गए वह लोग आनन फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस बाबत थाना इंचार्ज शिवशंकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केसी गांव के 4 लोग तथा अज्ञात के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.