जिलाधिकारी नेहा ने युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया प्रोत्साहित
के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी भवन में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी भवन में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस कार्यक्रम में उन प्रतिभाओं की खोज की गई जिनकी पृष्ठभूमि प्रायः जनपद के सुदूर क्षेत्रों से आती हैं, इस कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, वादन जैसे प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया, इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल द्वारा विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया जिनका विवरण इस प्रकार है एक्सटेम्पोर में प्रथम प्राची, द्वितीय सुप्रिया, नैन्सी, लोकनृत्य में प्रथम क्षमा, सोनल, अनुभव, शास्त्रीय वादन में श्रीकृष्ण श्रीवास्तव, हर्षित, शास्त्रीय गायन में राहुल प्रथम, जीजीआईसी टीम, स्रष्टि, नाटक (एकांकी) कठपुतली सरवनखेड़ा, मिशन शक्ति एवं सड़क सरुक्षा में जीजीआईसी पुखरायां, बेटी बचाओ में श्रीमती शिवकली देवी इण्टर कालेज विजयी रही।
ये भी पढ़े- हाईस्कूल व इंटर मे उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी नेहा ने किया पुरस्कृत
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन ने सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया और उनकी कला की सराहना की। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलाया जायेगा इसमें सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा अवश्य ले तथा सभी लोग अपने घरो में तिरंगा झंडा अवश्य लगाये। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज कुमार यादव, डीआईओएस अरविंद कुमार द्विवेदी इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम में समाजसेवी कंचन मिश्रा व विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिभागी, युवा आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.