लाइफस्टाइल
धनतेरस : धनतेरस पर भूलकर भी न खरीदें ये वस्तुएं, नहीं तो घर में आ जाएगी कंगाली
धनतेरस के दिन कुछ नया खरीदने की परंपरा है. कुछ वस्तुएं ऐसी हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए. नहीं तो घर में कंगाली आ जायेगी. आइये जानें ये वस्तुएं कौन सी है.

स्टील और एल्युमिनियम: आज के इस समय में धनतेरस के दिन वस्तुओं को खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कहीं वे स्टील और एल्युमिनियम की वस्तुएं तो नहीं खरीद रहें हैं. क्यों कि स्टील और एल्युमिनियम के बने वर्तन या अन्य कोई सामान खरीदने से घर की लक्ष्मी रूठ जाती हैं, और घर में दरिद्रता का वास होता है. एल्युमिनियम पर तो राहु का प्रभाव भी होता है. इस लिए इसे अशुभ एवं दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है.
लोहा: ज्योतिष में लोहे को शनि का कारक माना गया है, अत: इस शुभ दिन लोहे की वस्तुएं घर में लाना शुभ नहीं माना जाता. मान्यता है कि धनतेरस के दिन इस धातु से बनी चीजें खरीदने से दुर्भाग्य आता है.
प्लास्टिक – धनतेरस के दिन प्लास्टिक की वस्तुएं खरीदना भी अशुभ माना जाता है क्योंकि ये स्थायित्व और बरकत में कमी करती हैं.
कांच– हिन्दू धर्म शास्त्रों की मान्यता है कि धनतेरस के शुभ अवसर पर शीशे या कांच की बनी चीजें बिल्कुल न खरीदें क्योंकि शीशे का संबंध भी राहु से होता है, जो घर में गरीबी लाता है.
चीनी– इस दिन चीनी की बनी वस्तुएं खरीदना भी अशुभ मानी जाती है. क्योंकि चीनी की चीजें लंबे समय तक सुरक्षित एवं स्थायी नहीं होती अत: इनसे घर में बरकत कम होती है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.