परिषदीय स्कूलों की जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में डेरापुर ब्लॉक ने फहराया परचम
अकबरपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

- संविलियन विद्यालय डेरापुर ने झटके दोनों पदक
कानपुर देहात, अमन यात्रा : अकबरपुर के ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रत्येक विकासखंड से 2 – 2 विद्यार्थियों ने उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मलासा विकासखंड के बीईओ दिनेश त्रिपाठी व अकबरपुर बीईओ अजब सिंह ने दीप प्रज्वलन कर, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शतरंज प्रतियोगिता का उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में इंडोर गेम्स को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में संविलियन विद्यालय डेरापुर के छात्र लखन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में संविलियन विद्यालय डेरापुर की छात्रा तुलसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संपूर्ण कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपन्न हुआ। इस मौके पर बीईओ दिनेश त्रिपाठी, बीईओ अजब सिंह, अरविन्द सेंगर, नीतू कटियार, एआरपी आशीष द्विवेदी, एआरपी नवजोत सिंह, जयशंकर द्विवेदी, प्रीति त्यागी, रूपी त्रिपाठी, सुनीता सिंह एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.