कानपुर देहात, अमन यात्रा : जिले के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों की यूनिक आईडी बनेगी। इससे विद्यालयों में हो रहे फर्जी नामांकन पर रोक लगेगी। ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों की जानकारी मिल सकेगी। साथ ही बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर लगाम कसने में आसानी होगी।
यूनिक आईडी विद्यार्थी के आधार कार्ड से जुड़ा रहेगा। इससे एक विद्यार्थी का दो विद्यालयों में नामांकन नहीं हो सकेगा। यूनिक आईडी में विद्यार्थी के दर्ज विवरण को शिक्षा विभाग के यू डायस पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। इससे अगर विद्यार्थी एक विद्यालय को छोड़ दूसरे विद्यालय में जाता है तो वही यूनिक आईडी वहां भी काम आयेगा। बीएसए कार्यालय के जिला समन्वयक (एमआईएस) ने बताया कि कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों की यूनिक आईडी बनाने की प्रक्रिया गतिमान है। डीबीटी के तहत सभी स्टूडेंट की यूनिक आईडी तैयार की जा रही है। अपर सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह कक्षा 8 पास विद्यार्थियों के यूनिक आईडी नंबर को माध्यमिक शिक्षा अनुभाग के साथ साझा करें जिससे कि ड्रॉप आउट दर में कमी लाई जा सके। आउट ऑफ स्कूल बच्चों का कक्षा 9 में प्रवेश करवाया जा सके।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने बताया कि कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों की यूनिक आईडी बनाने की प्रक्रिया गतिमान है। इससे आउट ऑफ स्कूल बच्चों की जानकारी हो सकेगी। विद्यार्थियो को विद्यालय बदलने में परेशानी नहीं होगी। बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर रोक लगेगी।
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां- रक्षाबंधन के मौके पर, भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मान…
कानपुर देहात - आज जनपद कानपुर देहात में 1 शहरी और 29 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कानपुर देहात के निवासियों से "हर घर तिरंगा अभियान"…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।शिवली थाना क्षेत्र के शिवली कल्याणपुर मार्ग…
पुखरायां: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भोगनीपुर तहसील के अकोढ़ी गांव में हर साल की तरह…
कानपुर: कानपुर के कमालपुर (खोदन) स्थित वृहद गौ आश्रय स्थल का आज खंड विकास अधिकारी…
This website uses cookies.