कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

शिक्षक संकुलों को सबसे पहले अपने विद्यालय को बनाना होगा आदर्श विद्यालय

प्रदेश में न्याय पंचायत स्तर पर गठित शिक्षक संकुल को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा। इस लक्ष्य को पाने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जायेगा। निपुण विद्यालय के मानकों के मुताबिक आकलन के बाद जुलाई 2023 में शिक्षक संकुल का नवीनीकरण किया जायेगा।

Story Highlights
  • शिक्षक संकुल अपने विद्यालयों को  बनाएंगे निपुण विद्यालय, जुलाई 2023 में इसी आधार पर शिक्षक संकुल का होगा नवीनीकरण

कानपुर देहात,अमन यात्रा  :  प्रदेश में न्याय पंचायत स्तर पर गठित शिक्षक संकुल को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा। इस लक्ष्य को पाने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जायेगा। निपुण विद्यालय के मानकों के मुताबिक आकलन के बाद जुलाई 2023 में शिक्षक संकुल का नवीनीकरण किया जायेगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इस बाबत दिशानिर्देश जारी किए हैं। महानिदेशक के अनुसार निपुण लक्ष्य के लिए विद्यालय की समयसारिणी बनाई जाएगी। कक्षा 1 से 3 तक भाषा व गणित के संकुल सदस्य निपुण लक्ष्य एप से करेंगे। बच्चों के आकलन के लिए 3-3 कालांक्ष का शिक्षण कार्य कराया जाएगा। सभी कक्षाओं में प्रिंटरिच सामग्री के प्रयोग किया जाएगा। इसी प्रकार गणित किट व विज्ञान किट का प्रयोग शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान शिक्षकों की ओर से बच्चों की समझ व प्रगति का आकलन किया जाएगा।

ये भी पढ़े-  फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी हथियाने वालों की अब खैर नहीं

इसमें प्राप्त परिणामों के आधार पर निपुण तालिका को अपडेट किया जायेगा। निपुण लक्ष्य को एक वर्ष में प्राप्त करने के लिए विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के सहयोग से कार्ययोजना बनाकर कार्य विभाजन किया जाएगा। समय-समय पर शिक्षक संकुल के सदस्य निपुण लक्ष्य एप से बच्चों का आकलन करेंगे। विद्यालय में पुस्तकालय कालांश में एनसीईआरटी की ओर से उपलब्ध कराई किताबें बच्चों को पढ़ने के लिए दी जाएगी। शिक्षक संकुल की बैठकों में विशिष्ट मासिक लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना के लिए सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। प्रभावी कक्षा शिक्षण, बेस्ट एवम इनोवेटिव प्रैक्टिसेज को साझा किए जाने, समन्वित एवम सहयोग की कार्य संस्कृति के विकास तथा अकादमिक गतिविधियों के क्रियान्वयन के साथ ही शिक्षकों में ऊर्जा संचरण हेतु न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल की व्यवस्था की गई है। तत्क्रम में शिक्षक संकुल विद्यालयों को सुनियोजित कार्य योजना के माध्यम से जुलाई 2023 तक निपुण विद्यालय विकसित करने हेतु

निम्नवत मुख्य गतिविधियों का संचालन करना होगा :-

निपुण लक्ष्य का अभिभावकों एवं समुदाय में व्यापक प्रचार-प्रसार।

समय सारणी के अनुसार शिक्षण कार्य।

आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका में वर्णित दैनिक / साप्ताहिक शिक्षण योजना का अनुपालन ।

प्रिंटरिच के प्रयोग से इंगेजिंग लर्निंग एनवायरमेंट।

निपुण तालिका अद्यतन करना।

निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों का आकलन।

शिक्षण योजना / शिक्षक डायरी नियमित रूप से बनाना एवं उपयोग ।

पुस्तकालय के लिए कालांश का निर्धारण एवं लाइब्रेरी बुक्स का बच्चों द्वारा पढ़ा जाना ।

बच्चों को अभ्यास कार्य/गृह कार्य पर विशेष ध्यान देना।

शिक्षक संकुल बैठकों में टैलेंट एक्सचेंज एवम ऊर्जा संचरण।

दीक्षा के प्रयोग हेतु वालंटियर का समूह बनाना।

उत्कृष्ट शैक्षणिक वीडियो के माध्यम से कक्षा शिक्षण पद्धतियों को रोचक एवं प्रभावी बनाना।

अब शिक्षक संकुल के विद्यालयों को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु निरंतर एवम कटिबद्ध प्रयास कराना पड़ेगा। शिक्षक संकुल का आगामी नवीनीकरण भी इन्हीं मानकों की सफलता पर किया जायेगा ।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading