कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चमकी परिषदीय स्कूलों की प्रतिभाएं

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में परिषदीय बच्चों ने प्रतिभा के झंडे बुलंद किये हैं। 160 सीट के सापेक्ष शत-प्रतिशत सफलता अर्जित कर बच्चों ने जिले का मान बढ़ाया है।

कानपुर देहात। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में परिषदीय बच्चों ने प्रतिभा के झंडे बुलंद किये हैं। 160 सीट के सापेक्ष शत-प्रतिशत सफलता अर्जित कर बच्चों ने जिले का मान बढ़ाया है। सम्बंधित बच्चों के साथ उनके शिक्षकों को भी खूब बधाईयां मिल रहीं हैं।

 

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया है। इसमें जनपद ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस बार 157 बच्चों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा परिणाम में परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का दबदबा रहा। नेशनल मेन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को केन्द्र सरकार की ओर से कक्षा नौ से बारहवीं तक अध्ययन करने पर हर साल 12 हजार प्रति वर्ष छात्रवृति दी जाती है। चार साल में छात्रवृत्ति के हर विद्यार्थी को 48 हजार मिलेंगे।

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि जिले में इस छात्रवृत्ति योजना में 157 बच्चों का चयन हुआ है जिसमें अधिकांश बच्चे परिषदीय स्कूलों के हैं। जनपद में इसके लिए लगभग 1400 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। करीब 1000 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। इस योजना के तहत जनपद में 160 छात्रों को इसका लाभ दिया जाना था लेकिन कट ऑफ अंक के आधार पर 157 छात्र चयनित हुए है।

छात्रों के लिए है वरदान-
गरीब परिवार के लिए केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा में आकांक्षी जनपद के परिषदीय स्कूलों के छात्रों की हिस्सेदारी बेसिक शिक्षा के स्कूलों के लिए संजीवनी की तरह है। बुधवार को जारी छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम ये बताती है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षको द्वारा बच्चो को बेहतर भविष्य के लिए उन्हें तराशने का कार्य बेहतर तरीके से हो रहा है।

इस परीक्षा में सबसे अधिक सरवनखेड़ा विकासखंड के परिषदीय स्कूलों के बच्चों का चयन हुआ है। सरवनखेड़ा विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी ने बच्चों की मेहनत की सराहना करते हुए सफल छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में विकासखंड सरवनखेड़ा के चयनित बच्चों की सूची –
1- संविलियन विद्यालय गुजराई-06
(i) अश्वनी पाल पुत्र अरविंद पाल रैंक – 5
(ii) वैष्णवी पाल पुत्री अरविंद पाल रैंक – 14
(iii) हिमांशु पाल पुत्र राम सनेही रैंक – 23
(iv) पीयूष पाल पुत्र सुरेंद्र कुमार रैंक – 25
(v) लवीश कमल पुत्र विजय रैंक – 28
(vi) नेहा गौतम पुत्री अमरेश कुमार रैंक – 29
2- संविलियन विद्यालय भदेसा-04
(i) साक्षी सिंह पुत्री राम भान सिंह रैंक – 6
(ii) योगेंद्र सिंह पुत्र ब्रजेंद्र सिंह रैंक – 18
(iii) अजीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह रैंक – 24
(iv) अवनी कमल पुत्री राधेश्याम रेंक – 28
3- संविलियन विद्यालय जिठरौली-03
(i) सुप्रिया पाल पुत्री अनुजपाल रैंक – 4
*(ii)* विशाल कुमार पुत्र राकेश कुमार रैंक – 25
*(iii)* हर्षिता पुत्री श्रीकृष्ण रैंक – 29
*4- संविलियन विद्यालय गंगागंज-02*
*(i)* रितेश कुमार पुत्र छोटेलाल रैंक 28
*(ii)* मो कयूम पुत्र मो हलीम रैंक 29
*5- संविलियन विद्यालय जसवापुर-02*
*(i)* प्रतीक्षा पुत्री दिनेश कुमार रैंक – 18
*(ii)* रवि पुत्र सुरेश कुमार रैंक – 24
*6- संविलियन उच्च प्रा. वि. रानियां-02*
*(i)* दिव्यांशु पुत्री नेकराम- रैंक 29
*(ii)* काजल पुत्री ओमप्रकाश रैंक – 31
*7- उच्च प्रा. वि. विसायकपुर-02*
*(i)* साहिल पाल पुत्री अनूप कुमार रैंक – 23
*(ii)* नंदनी गौतम पुत्री रामबाबू रैंक – 31
*8- संविलियन विद्यालय खानचंद्रपुर-01*
*(i)* राधा पुत्री अनोद कुमार रैंक – 22
*9- उच्च प्रा. वि. कोरारी-01*
*(i)* अंजली पुत्री जयपाल सिंह रैंक 24
*10- संविलियन विद्यालय स्योंदा-01*
*(i)* शिक्षा देवी पुत्र नीरज सिंह रैंक – 10
*11- उच्च प्रा. वि.अहिरनपुरवा-01*
*सपना पुत्री राजाराम रैंक – 29
*12- उच्च प्रा. वि. जिगनीपुरवा-01*
*(i)* मानसी पुत्री उमेश रैंक – 25
*13- संविलियन उच्च प्रा. वि. मनेथू-01*
*(i)* जानवी पुत्री धर्मेंद्र कुमार रैंक 13
*14- उच्च प्रा. वि.लाटा-01*
*(i)* चांदनी पुत्री दिनेश कमल रैंक – 28

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Leave a Reply

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading