कानपुर देहात,अमन यात्रा : आजादी के ‘अमृत महोत्सव सप्ताह’ का दूसरा दिन रहा हाफ मैराथन, पुलिस अधीक्षक के पब्लिक एड्रेस (P.A.) सिस्टम पर उद्घोषणा व तिरंगा रुट मार्च के नाम. मालूम हो कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगणों द्वारा दिनांक 11.08.2022 से 17.08.2022 तक पूर्ण सप्ताह विशेष महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इस विशेष सप्ताह के तहत आज दूसरे दिन की शुरुआत पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा पुलिस लाइन से प्रारम्भ हो रही 05 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाते हुये स्वयं भी मैराथन प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया गया। पुलिस लाइन में आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में जिलाधिकारी महोदया, पुलिस अधीक्षक महोदया, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक व प्रशासनिक/पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहकर प्रतिभाग लिया गया। मैराथन दौड़ की शुरुआत पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड से हुई और इको पार्क से होते हुए पुलिस लाइन में वापस जाकर दौड़ का समापन हुया। उक्त प्रतियोगिता में लगभग 150 पुलिस कर्मीयों द्वारा प्रतिभाग लिया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी क्रमशः निम्न हैं-
उक्त प्रथम पांच उत्कृष्ट आरक्षियों को जिलाधिकी नेहा व पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा ट्राफी देकर पुरस्कृत करते हुये उत्साह वर्धन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पब्लिक एड्रेस (PA) सिस्टम के माध्यम से उद्बोधन कर जनपद वासियों को सम्बोधित करते हुये पुसिल विभाग के सराहनीय कार्यों, त्यौहारों पर पुलिस प्रबन्ध, महिलायों की सुरक्षा हेतु विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया एवं आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें दी गई व हर घर तिरंगा लगाने की अपील की गई।
इसी क्रम में महोदया द्वारा तिरंगा रुट मार्च का शुभारंभ कस्बा अकबरपुर से किया गया जिसमें सिविल पुलिस/112 के जवान सम्मिलित हुये। यह रुट मार्च कस्बा अकबरपुर के पुल के नीचे से प्रारम्भ होकर कस्बा अकबरपुर होते हुये रामलीला मैदान, बाढ़ापुर रोड़ से वापस होते हुये शहीद स्मारक शुक्ला तालाब से होते हुये थाना अकबरपुर में समाप्त हुआ। तिरंगा रुट मार्च से आम जनमानस को जागरुक किया गया व हर घर तिरंगा की मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान देने हेतु जागरुक किया गया। इस तिरंगा मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, कमाण्डेन्ट पीएसी बल व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.