29 मार्च को कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा का जारी होगा परिणाम
सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा का परिणाम 29 मार्च (शनिवार) को एक साथ जारी होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी।

कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक वार्षिक परीक्षा का परिणाम 29 मार्च (शनिवार) को एक साथ जारी होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेंगी। खास बात यह है कि 29 मार्च को ही बच्चों को रिपोर्ट कार्ड बांटा जाएगा।
इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से परिणाम जारी होगा। ऑनलाइन परिणाम प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज होगा। विभाग इसकी तैयारी में जुटा है। जिले में 1925 परिषदीय विद्यालय हैं। इसके साथ ही एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय है। इन विद्यालयों में 24 मार्च से परीक्षा शुरू हुई है जो 28 मार्च तक चलेगी।
परीक्षा समाप्ति के बाद 29 मार्च 2025 को परिणाम जारी होगा। उसी दिन रिजल्ट का वितरण होगा। इस बार रिजल्ट ऑनलाइन जारी होगा। इसके साथ ही ऑफलाइन रिजल्ट भी जारी होगा। ऑनलाइन रिजल्ट प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज होगा ताकि भविष्य में छात्र अपने परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन देख सकते हैं अगर किसी छात्र का परीक्षा परिणाम गायब भी हो जाता है तो वह प्रेरणा पोर्टल से अपना अंक पत्र डाउनलोड कर सकता है। बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन रिजल्ट जारी करने का कार्य शुरू हो गया है। परीक्षा समाप्ति के बाद रिजल्ट को प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.