कानपुर देहात, अमन यात्रा : स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे देश में 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले अमृत महोत्सव सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है। सरकार नित नए आदेश जारी कर हर घर तिरंगा अभियान को उल्लास पूर्वक मनाए जाने के निर्देश दे रही है।
शासन के एक नए आदेश में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के आदेश सांस्कृतिक अनुभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने दिए हैं। कल 13 से 15 अगस्त के बीच आवासीय एवं गैर आवासीय स्थलों में तिरंगा फहराया जाना है। तिरंगे के साथ सेल्फी लेने एवं उसे पोर्टल पर अपलोड करने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने को कहा गया है। विभिन्न माध्यमों से इसके लिए जागरूकता पैदा करने के अलावा शॉपिंग मॉल्स, मार्केट, स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय, शैक्षणिक संस्थानों, शहीद स्मारक, पुरातात्विक स्मारक, पार्क एवं शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने को कहा गया है।
लोगों से सेल्फी अपलोड कराने में एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केंद्र, विभिन्न नागरिक संगठनों के वालंटियर, खेल अनुदेशक से सहयोग लेने के निर्देश प्रमुख सचिव ने दिए हैं।जनपद की प्रगति भी पोर्टल पर अपलोड किए गए झंडो एवं सेल्फी से ही आंकी जानी है। शासन से अचानक आए एक नए आदेश ने अफसरों की उलझन को और बढ़ा दिया है।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.