कानपुर देहात, अमन यात्रा : स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे देश में 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले अमृत महोत्सव सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है। सरकार नित नए आदेश जारी कर हर घर तिरंगा अभियान को उल्लास पूर्वक मनाए जाने के निर्देश दे रही है।
शासन के एक नए आदेश में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने के आदेश सांस्कृतिक अनुभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने दिए हैं। कल 13 से 15 अगस्त के बीच आवासीय एवं गैर आवासीय स्थलों में तिरंगा फहराया जाना है। तिरंगे के साथ सेल्फी लेने एवं उसे पोर्टल पर अपलोड करने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करने को कहा गया है। विभिन्न माध्यमों से इसके लिए जागरूकता पैदा करने के अलावा शॉपिंग मॉल्स, मार्केट, स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय, शैक्षणिक संस्थानों, शहीद स्मारक, पुरातात्विक स्मारक, पार्क एवं शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने को कहा गया है।
लोगों से सेल्फी अपलोड कराने में एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केंद्र, विभिन्न नागरिक संगठनों के वालंटियर, खेल अनुदेशक से सहयोग लेने के निर्देश प्रमुख सचिव ने दिए हैं।जनपद की प्रगति भी पोर्टल पर अपलोड किए गए झंडो एवं सेल्फी से ही आंकी जानी है। शासन से अचानक आए एक नए आदेश ने अफसरों की उलझन को और बढ़ा दिया है।
पुखरायां। कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में महिला सुरक्षा व नारी शसक्तीकरण हेतु…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने जनसुनवाई…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।राजपुर थाना क्षेत्र के सिलहरा गांव में…
कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिसाही गांव में…
This website uses cookies.