कानपुर देहात

राज्यमंत्री प्रतिभा ने किसान गोष्ठी का किया फीता काटकर शुभारंभ, स्टॉलों का किया अवलोकन

आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिगत हर घर तिरंगा अभियान 11 से 15 अगस्त के तहत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम के चलते आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को ईको पार्क समुदायिक भवन माती में कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी एवं जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कानपुर देहात,अमन यात्रा : आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिगत हर घर तिरंगा अभियान 11 से 15 अगस्त के तहत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम के चलते आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को ईको पार्क समुदायिक भवन माती में कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय किसान गोष्ठी एवं जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया तथा ने वन विभाग द्वारा आयोजित ईको पार्क समुदायिक भवन परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हरीशंकरी का वृक्षारोपण किया गया।

इसके पश्चात गोष्ठी के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया, जिसमें कड़कनाथ फार्मिंग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग एवं कृषकों आदि के स्टाल में पहंचकर राज्यमंत्री ने जानकारी ली। वहीं राज्यमंत्री ने अच्छा कार्य करने पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेंटकर प्रोत्साहित किया।

इसके पश्चात राज्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं जिनमें आरती देवी, निशाबानो, आरती देवी, रागिनी, पूजा देवी, विनीता देवी, आकृति, सन्ध्या, परवीन खातून, प्रियंका देवी, अंजलि, पूनम, सौम्या, अलका देवी, संगीता, महिमा, जसौरा तथा पिंकी को पोषण सामग्री किट भेंट की। वहीं राज्यमंत्री ने धर्मगढ़ बाबा किसान कम्पनी लिमिटेड, मनकापुर झींझक को साठ लाख रूपये की चेक भेट की तथा 75 से अधिक किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी के चलते जनपद में भी विभिन्न जगहों पर हर घर तिरंगा रैलियों का आयोजन कर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।

जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जनपद में धूम-धाम से मनाया जा रहा है, सभी लोग हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा झंडा अपने-अपने घरों में अवश्य लगाये। वहीं राज्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि ने तिरंगा रैली सामुदायिक भवन से ईको पार्क से माती कलेक्ट्रेट परिसर तक निकाली जिसमें सभी आंनगाबाड़ी कार्यकत्री एवं किसान, अधिकारीगण कर्मचारीगणों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर कार्यक्रम में सभी ने राष्ट्रगान भी गाया। इस मौके पर जिलाधिकारी के परिवारीजनों सहित पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकीनन्दन लावानिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व काफी संख्या में आंनगाबाड़ी कार्यकत्री, किसान मौजूद रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत,दूसरा गंभीर

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…

1 day ago

गिरधरपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,102 मरीजों का किया गया सफल उपचार

पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…

1 day ago

उपनिदेशक पंचायती राज विभाग रीना चौधरी ने रनिया में विकास कार्यों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…

1 day ago

भीतरगांव में खाद की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी समिति में मची भगदड़

कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…

1 day ago

कानपुर देहात में धान खरीद केंद्रों का हालचाल लेने पहुंचे जिलाधिकारी

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…

1 day ago

कृषि विभाग का हाल बेहाल, डीएम के निरीक्षण में खुले राज

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…

2 days ago

This website uses cookies.