G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,अमन यात्रा : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्र आज अपनी 75वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने तिरंगा फहराया एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त जनपद वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाएं दी। महोदया ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की यह लोक तंत्र सामान्य नागरिकों के लिए भी अति सुलभ एवं कल्याणकारी हो ताकि नागरिक अपने तंत्र पर सदा गौरवान्वित रहे, इसी सदिच्छा के साथ उन्होंने सभी को स्वतंत्रता को कोटि कोटि की हार्दिक बधाई प्रेषित की!!
गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारियो कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।विभिन्न कर्मचारियों द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रीय गीतों के माध्यम से प्रस्तुति की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में सभागार में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों और कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुआ कहा गया कि वे किस तरह से कार्य करते हुए अपने आप को सशक्त एवम आत्मनिर्भर बना सकती है उन्होंने कहा कि जनपद को विकास कार्यों में आगे ले जाने हेतु सभी का एक साथ चलना कितना आवश्यक है, सभी के प्रयासों से जनपद को बुलंदियों पर पहुंचाया जा सकता है।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार प्रति वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद में ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा पर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए जाने के निर्देश प्रदान किए गए है इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी की विशेष पहल से आरम्भ हुई अमृत प्रतियोगिता के अंतर्गत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा किये गए अच्छे कार्यों को सराहते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया जिससे अधिकारीयों एवं कमर्चारियों में हर्ष उत्पन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि इसी तरह अच्छे कार्य करते हुए जनपद को उच्चाईयों में पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन में स्थित सेल्फी पॉइंट में बच्चों संग फोटो ली गई.
जिसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया एवं कहा गया कि अपने घरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण करते हुए वृक्षारोपण को बढ़ावा दें। इस अवसर परियोजना निदेशक,उपायुक्त रोजगार,जिला पंचायतराज अधिकारी, उपनिदेशक कृषि,जिला कृषि अधिकारी एवम विकास भवन के अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक… Read More
कानपुर। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदन… Read More
कानपुर देहात। जनपद के सुन्दपुर गजेन, रसूलाबाद क्षेत्र में अवैध मेडिकल स्टोर के विरुद्ध आज छापामार कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी… Read More
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटीकला… Read More
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों एवं श्रमिको को देश विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने… Read More
कानपुर देहात। बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लाभार्थियों का चयन शुरू हो… Read More
This website uses cookies.