राज्यमंत्री प्रतिभा ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत उत्कृष्ट शिक्षकों व विद्यालयों को किया प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत
आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त तक संचालित कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 75 शिक्षकों व 75 विद्यालयों को सम्मानित किया गया।

- जिलाधिकारी ने पुरस्कृत 75 शिक्षकों से उनके विद्यालयों को सबसे पहले निपुण विद्यालय बनाने का लिया संकल्प
- सीडीओ सौम्या द्वारा जनपद में जारी ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति एवं निपुण भारत के अंतर्गत जनपद में संचालित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन की स्थिति के सम्बन्ध में दिया गया विस्तृत प्रस्तुतिकरण
कानपुर देहात,अमन यात्रा : आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 11 अगस्त से 17 अगस्त तक संचालित कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 75 शिक्षकों व 75 विद्यालयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने जनपद स्तरीय निपुण भारत अभियान का रिमोट के माध्यम से डिजिटल शुभारंभ किया एवं कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया, अपने उद्बोधन में पुरस्कृत शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक पाठ्यक्रम के साथ साथ बच्चों में नैतिक शिक्षा और संस्कार सिखाएं उन्हें बोलचाल शारीरिक हाव भाव से एक श्रेष्ठ भारत के अच्छे नागरिक के रूप में विकसित करें, माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने हर बच्चे को निपुण बच्चे के रूप में विकसित करने के लिए और निपुण भारत अभियान के प्रभावी संचालन के लिए आई सी डी एस विभाग से जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए भी वह प्रयास करेंगी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिलाधिकारी नेहा जैन ने पुरस्कृत 75 शिक्षकों से उनके विद्यालयों को सबसे पहले निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प लिया.
उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य उनकी मूल प्राथमिकता है, वह चाहती हैं कि आप सब की कर्मठता और लगनशीलता से बेसिक शिक्षा विभाग जनपद का नंबर एक विभाग बने, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय द्वारा जनपद में जारी ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति एवं निपुण भारत के अंतर्गत जनपद में संचालित कार्यक्रमों बालवाटिका गतिविधियों, चहक प्रथम चरण, शिक्षक समुदाय बैठक, पाठ्य सहगामी क्रियाओं मां समिति बैठक जनपद के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन की स्थिति के सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया एवं शिक्षकों को प्रेरित भी किया ।
कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए समस्त अतिथियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक गीत नाटक की प्रस्तुति दी गई, इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, डिप्टी सीएमओ ए पी वर्मा अधिकारीगण एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.