जिलाधिकारी नेहा व सीडीओ सौम्या ने जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन विकास भवन में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी मुख्य रूप से प्रतिभाग किया। शतरंज प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों ने शतरंज प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

- शतरंज प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 में प्रथम अनुभव राजपूत, द्वितीय अशोक कुमार, कक्षा 9 से 12 में प्रथम अभय, द्वितीय आदित्य, कक्षा 12 से ऊपर में प्रथम सृजल कुमार, द्वितीय अनन्ता यादव रही।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन विकास भवन में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी मुख्य रूप से प्रतिभाग किया। शतरंज प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों ने शतरंज प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में मानसिक विकास बढ़ेगा, इस प्रकार की प्रतियोगिताऐं लगातार आयोजित की जानी चाहिए, इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को प्रर्दशित करने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़े- डॉक्टरों की देखरेख में करीब एक सैकड़ा से अधिक मरीजों का हुआ उपचार
वहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनपद में विभिन्न प्रतियोगिताऐं, तिरंगा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन कराया गया, आज जनपद स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आज के शतरंज प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 में प्रथम अनुभव राजपूत, द्वितीय अशोक कुमार, कक्षा 9 से 12 में प्रथम अभय, द्वितीय आदित्य, कक्षा 12 से ऊपर में प्रथम सृजल कुमार, द्वितीय अनन्ता यादव रही।
इस मौके पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने शतरंज विजयी व उप विजेता को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, डीसी मनरेगा हरीशचन्द्र, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एवं विद्यालय के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.