मूसानगर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जर्जर भवन में हो रहा संचालित
जनपद के मूसानगर में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है जो 63 वर्ष पुराना बताया जा रहा है। पता चला है कि यह अस्पताल पुराने पंचायत घर में संचालित कर दिया गया था जो देखरेख के अभाव में जर्जर होता जा रहा है।
- 63 वर्ष पुराना है भवन
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : जनपद के मूसानगर में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है जो 63 वर्ष पुराना बताया जा रहा है। पता चला है कि यह अस्पताल पुराने पंचायत घर में संचालित कर दिया गया था जो देखरेख के अभाव में जर्जर होता जा रहा है। हालांकि अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि वहां तैनात कुशल डॉक्टर विजय प्रसाद शर्मा की लगन और मेहनत काम आ रही है।
ये भी पढ़े- प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी अभिभावक–अध्यापक बैठक
कोविड-19 के समय भी इस अस्पताल की अहम भूमिका रही जिसके चलते आसपास के पीड़ितों ने लाभ उठाया।इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सोनी ने जहां एक और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से इस समस्या को लेकर चर्चा करने की बात कही है वही नीरज पांडे राजेंद्र अग्रवाल पवन चौरसिया ,टीटू सचान, विनोद कुमार निषाद, बबलू अग्रवाल, विनोद कुमार कौशल, राजू चौहान आदि ने जिला प्रशासन से मिलकर समस्या का समाधान निकालने की बात कही है जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचाया जा सके।