कानपुर देहात , अमन यात्रा : स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को आदेश जारी कर समस्त न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों पर आधार नामांकन एवं अपडेशन के लिए केंद्र स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। इससे परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार बनने के साथ ही अपडेट भी हो सकेंगे।
जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के 1926 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जहां पर 173935 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। इन सभी बच्चों के आधार बनाने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है। इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में 2-2 आधार किटें बीआरसी स्तर पर प्रदान की गईं थीं लेकिन विभाग के ढुलमुल रवैए की वजह से अभी तक 20 परसेंट परिषदीय स्कूलों के बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं जिस कारण से डीबीटी का कार्य भी पूर्ण नहीं हो पा रहा है। ऐसे आधार कार्ड विहीन छात्र-छात्राओं के आधार नामांकन और अपडेशन के लिए न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर केंद्र स्थापित किए जाएंगे। श्रीट्रांन इंडिया लिमिटेड द्वारा आधार नामांकन / अपडेशन केंद्र अस्थाई तौर पर स्थापित किए जाएंगे इसके लिए प्रत्येक न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर एक अतिरिक्त कक्ष उक्त कंपनी को अस्थाई रूप से उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी इन केंद्रों पर परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे वह अपडेट किए जाएंगे इसके साथ ही परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों के आधार कार्ड भी अपडेट किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त किसी भी बाहरी व्यक्ति के आधार कार्ड नहीं बनेंगे। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी कर दिए हैं जो बेसिक शिक्षा विभाग के जनपदीय अफसरों को प्राप्त हो गए हैं। इस कार्य को प्राथमिकता से कराने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।
कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्रा ने जनपद कानपुर देहात में देर रात्रि तबादला एक्सप्रेस…
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, अरविंद मिश्र के निर्देशन में और अपर पुलिस महानिदेशक…
कानपुर देहात। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में लगभग आठ साल बाद जिले के अंदर सरप्लस…
कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवली थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना…
कानपुर देहात में तीन पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे पुलिस महकमे…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात।शिक्षकों के मसीहा,शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाले श्री कांत द्विवेदी जी…
This website uses cookies.