मोहम्मदपुर के विद्युत उपभोक्ता परेशान, बोले कब होगा इसका समाधान
विद्युत विभाग द्वारा मोहम्मदपुर के उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के संज्ञान लेते ही बिजली दुरुस्त करने का काम शुरु हो गया है। मोहम्मदपुर के बिल का रेगुलर भुगतान करने वाले ही विद्युत उपभोक्ता विद्युत का लाभ ले सके जिसकी पूरी तैयारी की जा रही है लगातार कोशिश विद्युत विभाग के द्वारा हो रही है।

विमल गुप्ता, मलासा, अमन यात्रा : विद्युत विभाग द्वारा मोहम्मदपुर के उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों के संज्ञान लेते ही बिजली दुरुस्त करने का काम शुरु हो गया है। मोहम्मदपुर के बिल का रेगुलर भुगतान करने वाले ही विद्युत उपभोक्ता विद्युत का लाभ ले सके जिसकी पूरी तैयारी की जा रही है लगातार कोशिश विद्युत विभाग के द्वारा हो रही है। मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत के विद्युत उपभोक्ता बिजली का पूरा लाभ ले सकें उसके लिए मोहम्मदपुर निवासी सुधीर गुप्ता ने बताया कि हम विद्युत विभाग को नियमित रूप से बिल का भुगतान दे रहे हैं लेकिन बिल देने के बावजूद 9 जुलाई से आज तक बिजली के लिए तरस रहे हैं बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बिजली से लाभ देने वाले सभी उपकरण ठप पड़े हैं डिजिटल इंडिया में मोबाइल की भी सबसे बड़ी समस्या बनी है हुई है 9 जुलाई से रिचार्ज बेकार जा रहा है.
ये भी पढ़े- गरीब बच्चे अपने पसंदीदा स्कूल में ले सकेंगे एडमिशन, व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर लिया जाएगा एक्शन
डाटा भी बेकार जा रहा है महंगाई के इस दौर में बहुत मुसीबतों का सामना करते हुए पैसा जोड़कर लोग बिजली का बिल का भुगतान करते हैं ताकि सुविधाओं का बिना किसी बाधा के लाभ उठाया जा सके वही छाया गुप्ता ने बताया कि तार जर्जर होना भी एक बड़ी समस्या है जब तक जर्जर तारों को हटाकर केबिल नहीं डाली जाएगी तब तक बिजली की सुविधा का लाभ पूर्ण रूप से मोहम्मदपुर के ग्रामवासी नहीं उठा सकते हैं और जब तक बिजली चोरी नहीं रोकी जायेगी तब तक बिजली की समस्या बनी रहेगी। बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी को पूरी तरह से रोकना होगा वही राम किशोर गुप्ता ने बताया कि जर्जर तारों का रोज-रोज जल- जल कर गिरना भी एक आम बात हो गई है जिससे किसी भी आते जाते व्यक्ति या राहगीर व नन्हे-मुन्ने बच्चों या युवाओं व वृद्ध किसी के भी साथ अप्रिय घटना हो सकती है। कर्मचारियों के द्वारा लाइन ठीक तो की जाती है लेकिन 5 मिनट से भी ज्यादा लाइन नहीं चलती है यह सारी समस्याएं हैं जिससे मोहम्मदपुर के विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं इनके साथ अन्य सभी बिजली उपभोक्ताओं का भी यही मानना है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.