सेवा संस्था की ओर से वितरित किया गया पुष्टाहार एवं दी गई जानकारी
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सोसाइटी फॉर इक्विटेबल वॉलंट्री एक्टिविटी सेवा समिति संस्था कालीगंज अकबरपुर के तत्वाधान में 10 मरीजों को गोद लिया गया है।

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सोसाइटी फॉर इक्विटेबल वॉलंट्री एक्टिविटी सेवा समिति संस्था कालीगंज अकबरपुर के तत्वाधान में 10 मरीजों को गोद लिया गया है। इसके अंतर्गत पुष्टाहार वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें गाइडलाइन के अनुसार मूंगफली, भुना चना, गुड़ ,सत्तू, तिल, हेल्थ पाउडर, आदि सभी मरीजों को वितरित किया गया जैसा कि बताया गया टीबी की दवा के साथ-साथ मरीज को अगर पौष्टिक आहार नियमित रूप से मिलता रहे तो यह बीमारी जल्द ठीक होती है।
ये भी पढ़े- अखंड परम धाम मूसानगर में स्वामी परमानंद गिरि महराज का किया गया अभिनंदन
चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2025 तक क्षय रोग को देश से पूर्णरूपेण समाप्त करने का संकल्प लिया गया है और प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु दृढ़ संकल्पित है, इसी क्रम में जिले की आदरणीय जिलाधिकारी श्रीमती नेहा जैन जी द्वारा निर्देशानुसार संस्था की संस्थापक/ सचिव श्रीमती कंचन मिश्रा द्वारा अपने संस्था के सदस्यों सहित 10 मरीजों को गोद लेते हुए संकल्पित हैं कि वो मरीजों के ठीक होने तक उनके पौष्टिक आहार को प्रतिमाह वितरित करेंगी।
ये भी पढ़े- केंद्र की भाजपा सरकार ने महिलाओं बेटियों के लिए चला रही है कई योजनाएं : रीता शास्त्री
इस क्रम में संस्था ने मूंगफली, भुना चना, सोयाबड़ी, तिल, हेल्थ पाउडर, देसी कच्चा चना (भिगोकर खाने के लिए), गुड़ आदि एक-एक किलो प्रति मरीज को वितरित किया गया। संस्था के सदस्य अखिलेश तिवारी, विनोद पुरवार, मुकेश पुरवार (पप्पू जी), सुनील पांडेय, आशीष त्रिवेदी , अमित पांडेय के सहयोग से आगे भी वितरण व्यवस्था का कार्यक्रम चलता रहेगा। कंचन मिश्रा ने सक्षम व्यक्तियों से निवेदन किया है कि ऐसे सामाजिक पुण्यकार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें जिससे इसका लाभ मरीजों को मिल सके। 10 मरीजों में से 6 मरीजों को सामान दिया गया जिनसे संपर्क नही सका, शेष उनको घर पर जा कर दिया जाएगा
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.