अपना देश

मणिपुर में कुदरत का कहर जारी, कई लोगों की मौत, अभी भी 55 लोग फंसे हुए

मणिपुर में कुदरत का कहर जारी है. यहां के नोनी जिले में एक और भूस्खलन हुआ है. इसी क्षेत्र के पास यानी नोनी जिले के तुपुल रेलवे स्टेशन के पास 29 जून को बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ था. इस लैंडस्लाइड में अब तक 81 लोगों लापता हैं. जबकी 18 टेरिटोरियल आर्मी जवानों के शवों का रेस्क्यू किया गया है. 

Story Highlights
  • रेस्क्यू के बीच नोनी जिले में एक और भूस्खलन

मणिपुर : मणिपुर में कुदरत का कहर जारी है. यहां के नोनी जिले में एक और भूस्खलन हुआ है. इसी क्षेत्र के पास यानी नोनी जिले के तुपुल रेलवे स्टेशन के पास 29 जून को बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ था. इस लैंडस्लाइड में अब तक 81 लोगों लापता हैं. जबकी 18 टेरिटोरियल आर्मी जवानों के शवों का रेस्क्यू किया गया है.

इस हादसे में कई लोगों की जान गई है. वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह आज ही अपने मंत्रियों के साथ घटनास्थल का दौरा करने नोनी पहुंचे थे. उन्होंवे बचाव अभियान की समीक्षा की. सीएम एन बीरेन सिंह ने मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

उन्होंने इस घटना को इतिहास का सबसे दर्दनाक हादसा बताते हुए कहा कि, ‘ यह राज्य के इतिहास में सबसे खराब घटना है. इस दुखद हादसे में 81 लोग खोए हैं. 18 टेरिटोरियल आर्मी के शवों का रेस्क्यू किया गया है. अभी भी 55 लोग फंसे हुए हैं. मिट्टी के कारण सभी शवों को निकालने में 2-3 दिन का समय और लगेगा.’

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button