G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

मोदी का कार्यक्रम मन की बात अब जन आंदोलन हो गया है

भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात को कानपुर देहात की चारों विधानसभा में 1075 से अधिक बूथों पर मन की बात सुनी गई जिला अध्यक्ष नासिर चौहान द्वारा रनिया मंडल में 369 बूथ पर मन की बात सुनी मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं ने अमृत महोत्सव को जमकर सेलिब्रेट किया है.

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात  :  भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात को कानपुर देहात की चारों विधानसभा में 1075 से अधिक बूथों पर मन की बात सुनी गई जिला अध्यक्ष नासिर चौहान द्वारा रनिया मंडल में 369 बूथ पर मन की बात सुनी मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं ने अमृत महोत्सव को जमकर सेलिब्रेट किया है. उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक चेतना की अनुभूति हुई है. हर कोई एक ही भावना में बहते हुए दिखाई दिया. हमने स्वच्छता अभियान औऱ वैक्सीनेशन अभियान में भी देश की भावना को देखा था. जब तिरंगे की बात आई तो सभी एक साथ नजर आए.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृत सरोवर का निर्माण जन आंदोलन बन गया है. जब देश के लिए कुछ करने की भावना हो, आने वाली पीढ़ियों की चिंता हो तो सामर्थ्य भी जुटता है और संकल्प नेक बन जाता है. पीएम ने तेलंगाना के वारंगल का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां एक नई ग्राम पंचायत का गठन हुआ है, ये गांव फोरेस्ट एरिया के करीब है. यहां एक ऐसी जगह थी, जहां मानसून में पानी एकत्र हो जाता था. गांव वालों की मांग पर इस जगह को अमृत सरोवर के तहत विकसित किया जा रहा है. इस बार मानसून के दौरान हुई बारिश में ये सरोबर पानी से भर गया है.

ये भी पढ़े-     समाज के अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति का विकास करना भाजपा की प्राथमिकता : एमएलसी अरुण 

पीएम ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अमृत सरोवन अभियान में हिस्सा लें. जल संचय और जल संरक्षण के अभियान को आगे बढ़ाये मन की बात में पीएम ने मिलेट्स का जिक्र किया. उन्होंने इसके लाभ बताए. साथ ही कहा कि इसे बढ़ावा देने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में जोरसिंग गांव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यहां इसी महीने स्वतंत्रता दिवस के दिन से 4G इंटरनेट की सेवाएं शुरू हो गई हैं. इस मौके पर लोगों ने जश्न मनाया था. सुदूर इलाकों में नया सूर्योदय हुआ है. इंटरनेट कनेक्टिविटी नया सवेरा लेकर आई है. जो सुविधाएं पहले बड़े शहरों में होती थी, वह डिजिटल इंडिया ने गांव-गांव में पहुंचा दी है मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से कुपोषण से लड़ने के अभियान में शामिल होने के लिए कहा.  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सामाजिक जागरूकता इस लड़ाई का एक महत्वपूर्ण पहलू है. पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के अलावा, सितंबर पोषण से संबंधित एक बड़े अभियान को भी समर्पित है. हम 1 से 30 सितंबर के बीच ‘पोषण माह’ या पोषण माह मनाते हैं. उन्होंने कहा कि कुपोषण के खिलाफ कई रचनात्मक और विविध प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का बेहतर उपयोग और जनभागीदारी भी ‘पोषण अभियान’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. जल जीवन मिशन का भारत को कुपोषण मुक्त बनाने में बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है. इस दौरान नीरज पांडे,  मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा,  बाल जी शुक्ला विकास मिश्रा मीडिया प्रभारी आदि रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

सड़क हादसा: कानपुर देहात में बोलेरो और ट्रक की टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग घायल

कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More

30 minutes ago

मोनिका रानी: स्कूल शिक्षा की नई प्रभारी महानिदेशक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More

46 minutes ago

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

2 hours ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

3 hours ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

3 hours ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.