कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

हीरापुर अग्निकांड: एक ही परिवार के पाँच मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार

थाना रूरा क्षेत्रांतर्गत हुई दुखद घटना में मृतकों के शवो को पुलिस अधीक्षक ASP, CO डेरापुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा नम्रतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। हीरापुर अग्नि कांड: थाना रूरा क्षेत्रांतर्गत हुई दुखद घटना में मृतकों के शवो को पुलिस अधीक्षक ASP, CO डेरापुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा नम्रतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जनपदीय पुलिस व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शवों का अंतिम किया गया।

इससे पहले बीते दिवस कानपुर देहात में एक बार फिर से दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है, झोपड़ी में एक परिवार सो रहा था, तभी संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई और पति पत्नी व तीन मासूम बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, दर्दनाक हादसे की सूचना जिले की डीएम व एसपी को लगते ही घटनास्थल पर पहुंच निरीक्षण किया।

आग से उठती हुई लपटें और उसके बीच सैकड़ों लोगों की चीख पुकार देखकर तस्वीर साफ तो हो गई होगी कि यहां कुछ इतना बड़ा हुआ है की लोग बड़ी संख्या में चीख रहे है और बचाने की बात भी कर रहे है दरअसल कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ बंजारा डेरा का ये गांव जहां देर रात अचानक लगी एक झोपड़ी में भीषण आग ने दहशत फैला दी, देर रात करीब 1 बजे जिस वक्त अमूमन लोग गहरी नींद में होते है उस वक्त लगी एक परिवार के आशियाने में आग ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया दरअसल शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने अपनी चपेट में एक झोपड़ी को ले लिया और झोपड़ी में मौजूद एक परिवार के 7 सदस्य इस आग में बुरी तरह फस गए।

आग ने इतना विकराल रूप धारण किया की कोई कुछ कर ही नहीं पाया और पति पत्नी समेत तीन मासूम बच्चे इस आग में जलकर खाक हो गए किसी तरह से एक बुजुर्ग महिला और एक नवजात शिशु को बाहर निकाला गया लेकिन गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि भीषण आग ने 5 जिंदगियों को निगल लिया।

 

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button