सीडीओ सौम्या ने निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता को देख दिए जांच के निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निर्माणाधीन कात्य व परिसर का निरीक्षण करते हुए उपस्थित यू0पी0पी0सी0एल0 कार्यदायी संस्था एवं उपस्थित अधिकारी को दिए।

- निर्माण कार्य में प्रयुक्त ईंट की कराई जाए जांच
- कार्य को निर्धारित समय सीमा में ही पूर्ण किया जाना करें सुनिश्चित : सीडीओ सौम्या
पुखरायां,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में निर्माणाधीन कात्य व परिसर का निरीक्षण करते हुए उपस्थित यू0पी0पी0सी0एल0 कार्यदायी संस्था एवं उपस्थित अधिकारी को दिए। उन्होंने डाइट कार्यालय का अवलोकन किया जहां प्राचार्य द्वारा बजट की कमी के चलते कार्यों के संपादन में कठिनाई बताई एवं पुरानी छत होने के चलते छत से पानी टपकना बताया जिसपर उन्होंने सकारात्मक रूप से कार्य किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी प्रकरण व समस्या को अंकित करते हुए पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- शिक्षक अपने महत्व को समझते हुए छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु आगे आए : सीडीओ
तदोपरान्त उन्होंने निर्माणाधीन डी0एल0एड0 कक्षा निर्माण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं यू0पी0पी0सी0एल0 कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि से जानकारी की जिसमें बताया गया कि कार्य को मार्च 22 तक समाप्त करना था, जिसपर उन्होनें समय के उपरांत भी कार्य पूर्ण न होने पर कड़ा रोष व्यक्त किया एवं शीघ्र कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- विद्यालय परिसर एवं कक्षाओं का हाल देख सीडीओ सौम्या का हुआ पारा गरम, लगाई फटकार
उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त ईंट की गुणवत्ता खराब पायी जिसपर जांच कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय व संबंधित शिक्षक उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.