सीडीओ सौम्या पांडे की विशेष पहल से जनपद में जल्द होगा ई पहल ऐप का शुभारंभ
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जलाभिषेक के दृष्टिगत वाटर बजट के संबंध में विकास भवन सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने मुख्य रूप से बैठक मे प्रतिभाग किया.

- जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जलाभिषेक के दृष्टिगत वाटर बजट के संबंध में विकास भवन सभागार कक्ष में किया गया बैठक का आयोजन
- ई पहल ऐप के माध्यम से जिले के सभी जल स्रोतों एवं जनपद के अन्य कार्यों एवं उनकी कार्य योजना की मिलेगी संपूर्ण जानकारी
- अपने-अपने क्षेत्रों में एक ऐसा गांव बनाए कि शहर से गांव की ओर लोग आकर्षित हो सके : नेहा जैन
कानपुर देहात, सुशील त्रिवेदी : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जलाभिषेक के दृष्टिगत वाटर बजट के संबंध में विकास भवन सभागार कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने मुख्य रूप से बैठक मे प्रतिभाग किया, इसमें समस्त खंड विकास अधिकारी,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेई एमआई एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम उपस्थित रहे, बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से जनपद में जलाभिषेक के संबंध में चल रहे कार्यों पर चर्चा की गई, इसमें गूगल मैप के माध्यम से जनपद के तालाबों इत्यादि को भी देखा गया, जिलाधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के करीब सात विकासखंड अब लाल रंग मे हैं जहां पर भूजल बहुत नीचे आ गया है जिसके लिए प्लान बनाकर वाटर बजट तैयार कर रिचार्ज हेतु क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा, उन्होंने बताया कि जनपद में करीब 75 अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है तथा 618 अमृत वाटिका भी बनाई जा रही हैं तथा 2629 रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य जनपद में चल रहा है, जिसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वाटर का भूजल का रिचार्ज होगा।
इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से संपूर्ण कार्य सुनिश्चित कर लिए जाएं, जिससे कि जनपद को जल की समस्या से निजात दिलाया जा सके, वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जहां तालाबों में अतिक्रमण एवं कब्जा है उन को कब्जा मुक्त कराएं तथा उनमें पानी भरा जाने का कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार को निर्देशित किया कि जनपद की बंजर, ऊसर की जमीन को उपजाऊ बनाने हेतु भूमि सुधार का कार्य कराए। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियो से कहा कि जो कार्य करें उसका सही तरीके से डाक्यूमेंटेंशन जरूर करें, उन्होंने कहा कि वाटर बजट का फॉर्मेट सभी ग्राम पंचायत अधिकारी संबंधित विभागों को वितरित कर दें तथा उसका डाटा समस्त विभागों से प्राप्त कर लिया जाए, इसके लिए डीसी मनरेगा नोडल रहेंगे.
वहीं उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर हेतु अभी तक जिनका एस्टीमेट नहीं बना है, उनका स्टीमेट तत्काल बना ले जिससे कि कार्य में किसी प्रकार की बाधा ना उत्पन्न हो सके, वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में ई पहल एप का शुभारंभ किया जाएगा जिसे डाउनलोड करने पर जनपद में चल रहे कार्यो, उनकी कार्ययोजना एवं जल स्रोतों की मिलेगी संपूर्ण जानकारी, जहां अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है वहां पर एक जल चौपाल अवश्य संबंधित अधिकारीगण कर लें जिससे कि अभियान में गति आ सके, स्वच्छ भारत मिशन फेस 2 के तहत जो कार्य क्षेत्रों में हो रहा है इस पर खंड विकास अधिकारी देखरेख अवश्य करें, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जो उत्पाद तैयार किए जा रहे उनका मार्केटिंग सुविधा उपलब्ध कराया जाए, अपने-अपने क्षेत्रों में एक ऐसा गांव बनाए कि शहर से गांव की ओर लोग आकर्षित हो सके, इसके लिए कार्य योजना तैयार करें, उन्होंने कहा कि जलाभिषेक कार्यक्रम महत्वपूर्ण है इसमें सभी लोग तैयारियां पूर्ण कर ले। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.