कानपुर देहात- बेसिक शिक्षा विभाग में आवास भत्ता के नाम पर भी वर्षों से खेल जारी है। जनपद के ग्रामीण इलाकों के परिषदीय विद्यालयों में तैनात सैकड़ों शिक्षक नगरीय आवास भत्ता का लाभ उठा रहे हैं। वह भी एक-दो साल नहीं बल्कि दशकों से। आवास भत्ता के मद में हर महीने लाखों रुपये का सरकार को चूना लग रहा है इसकी जानकारी जब नवागंतुक वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी को हुई तो उन्होंने संबंधित शिक्षकों को चिह्नित करने का निर्णय लिया और उन्होंने उपजिलाधिकारी अकबरपुर को पत्र लिखकर 8 किलोमीटर के रेडियस वाले विद्यालयों की सूची मांगी है जिससे बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दिए जाने वाले नगरी आवास भत्ता की विसंगतियों का निस्तारण किया जा सके।
वित्त एवं लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी ने बताया कि नगरी आवास भत्ता से संबंधित कई शिक्षकों के शिकायती पत्र हमें प्राप्त हुए हैं। कई शिक्षकों का कहना है कि हमारा विद्यालय नगरी क्षेत्र में आ रहा है जबकि हमको यह भत्ता नहीं मिल रहा है तो कुछ का यह भी कहना है कि कुछ ऐसे विद्यालय भी हैं जो नगरी क्षेत्र में नहीं आते किंतु उनको नगरी आवास भत्ता प्रदान किया जा रहा है इसलिए नगरी क्षेत्रों के विद्यालयों को चिह्नित करने का निर्णय लिया गया है।
बता दें भत्ते की यह राशि शिक्षकों के ग्रेड पे पर निर्भर है। किसी शिक्षक का ग्रेड पे 1800 रूपये है तो नगरीय आवासीय भत्ता 2200 रुपये मिलेगा। वहीं ग्रामीण इलाके के विद्यालयों में तैनात शिक्षक को 730 रुपये भत्ता मिलेगा। इस प्रकार नगरीय व ग्रामीण भत्ते में 1400 से लेकर 5040 रुपये तक का अंतर है।
आवास भत्ते का यह खेल कानपुर देहात समेत सूबे के अन्य जनपदों में भी चल रहा है। इस पर शासन की निगाहें पड़ गईं हैं। ऐसे में इसकी जांच सभी जनपदों में जल्द शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.