G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात, अमन यात्रा : शिक्षक दिवस पर शिक्षक पुरस्कार पाकर भले ही शिक्षक उत्साहित हो लेकिन पूरे वर्ष उन पर क्या गुजर रही है उनसे बेहतर शायद कोई नहीं जानता होगा। कुछ शिक्षक अधिकारियों के भले बनने के लिए एवं अपनी वाहवाही के लिए अधिकारियों के मकड़जाल में ऐसे फंस गए कि उन्हें यह तक पता नहीं चल पाता कि कब रात हुई और कब सुबह हो गई वे अपने पारिवारिक सदस्यों को भी समय नहीं दे पा रहे हैं।देश की बुनियाद बनाने का औहदा शिक्षकों को भले ही दिया जाता हो लेकिन आजकल उसका दर्जा उससे छिनने लगा है। गांवों में काम करने के लिए माहौल की तलाश कर रहे शिक्षकों को शिक्षा बड़ा काम लगने लगा है। आए दिन नए फरमान, योजनाएं और ब्यूरोक्रेसी शिक्षक और शिक्षण दोनों को प्रयोगशाला बना रखा है।
ये भी पढ़े- चयनित शिक्षक जनपद के प्रत्येक विद्यालय में आयोजित करेंगे “जनपद स्तरीय जी0के0 ओलम्पियाड”
शिक्षकों के हाथ में अब शायद कुछ नहीं रहा। सिर्फ आदेशों का पालन ही उनकी नियति बन गया है।यह दर्द शिक्षकों के दिल से जोरों से निकल रहा है। दशकों पहले शिक्षकों के पास न तो एमडीएम था और न ही पोलियो। न तो डीएम साहब का डर था और न ही विभाग के हाकिम जी का। अब मामला बिलकुल उलट है।बेसिक शिक्षकों का कहना है कि विभाग में सभी शिक्षक नकारा नहीं हैं। कुछ नकारा शिक्षकों की वजह से सभी शिक्षक बदनाम है। अन्य विभागों में भी नकारे लोग मौजूद हैं। उनका तर्क है कि हमारी संख्या अधिक होने से शिक्षक लोगों की नजरों में आ जाते हैं। दूसरे विभागों के निरीक्षण में भी आए दिन कर्मचारी और अधिकारी गैरहाजिर मिलते हैं लेकिन उनका दस प्रतिशत काफी कम होता है। जिले में करीब पांच हजार शिक्षकों का दस प्रतिशत पांच सौ होता है। यह संख्या निरीक्षण के दौरान काफी बड़ी दिखती है। शिक्षकों की टीस है कि विभाग और शासन का यह अविश्वास ठीक नहीं है। एक तरफ शिक्षकों को शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित करते हैं और दूसरी तरफ अनुपस्थिति का हवाला देकर अपमानित करते हैं और समाज में शिक्षकों के प्रति गलत धारणा का व्याख्यान करते हैं यह ठीक नहीं है।
वाहीयाद के कार्य शिक्षकों के जिम्में-
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.