G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,अमन यात्रा । मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में बीते दिवस शाम को विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गई, बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान द्वारा जनपद में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की सरंचना के बारे में मुख्य विकास अधिकारी महोदया को अवगत कराया गया साथ ही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के विभिन्न सूचकांक जैसे जनपद में ब्लॉक वार टी बी मरीजों का नोटीफिकेशन चिन्हित टी बी मरीजों की एच आई वी एवम डायबिटीज की जांच साथ ही उनकी यूडीएसटी की जांच एवम मरीजों को दी जाने वाली निक्ष्य पोषण योजना के बारे में अवगत कराया गया।
ये भी पढ़े- छुट्टी के दिन कार्य करने पर शिक्षकों को मिलेगा प्रतिकर अवकाश : बीएसए
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उपस्थिति कोऑर्डिनेटर समस्त ब्लॉक सुपरवाइजर डाटा एंट्री ऑपरेटर को निर्देशित किया गया कि जनपद के टी०बी० मरीजों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए एवं उन्हें समय से सभी प्रकार के उपचार भी मुहैया कराए जाए ताकि मरीज को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मरीजों को प्रतिमाह दी जाने वाले आहार पोषण से संबंधित धनराशि भी मरीज के खाते में समय से स्थानांतरित की जाए ताकि मरीज स्वस्थ्य रह सके। जिसके पश्चात ब्लॉक वार समीक्षा में सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी ने भी प्रतिभाग किया जिनको मुख्य विकास अधिकारी महोदया के द्वारा टी बी मरीजों को एडॉप्ट करते हुए उनको प्रति माह पोषण आहार प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा टी बी यूनिट डेरापुर के सीनियर टी बी यूनिट सुपरवाइजर अखिलेश कुमार सक्सेना द्वारा की जाने वाले यू डी एस टी सूचकांक कम पाए जाने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बैठक में जिला क्षय रोग केंद्र के समस्त कोऑर्डिनेटर समस्त ब्लॉक सुपरवाइजर डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.