G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

आवारा गौवंश सड़कों में न दिखे घूमते, करें अस्थायी गौशालाओं में संरक्षित, लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों में की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

कानपुर देहात, अमन यात्रा ।जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों में की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, बैठक में बी, सी एवं डी श्रेणी प्राप्त करने वाले मदों की समीक्षा की गयी, जिसमें ग्राम्य विकास विभाग, बेसिक शिक्षा, खादी एवं ग्रामोद्योग, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त बी, सी एवं डी श्रेणी में सुधार लाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसी प्रकार विभिन्न विभागों के मध्य समन्वयन सम्बन्धी निम्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी, जिसमें कृषि विभाग, पशुपालन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (गोल्डन कार्य), हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण एवं स्थल चिन्हीकरण तथा स्थल सत्यापन के सम्बन्ध में सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को तेजी लाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग एवं प्रोबेशन विभाग के अन्तर्गत दिव्यांग पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन व वृद्धावस्था पेंशन में ब्लाक, तहसील व नगरीय क्षेत्रों में कराये जा रहे आधार प्रमाणीकरण कार्य में कमी के दृष्टिगत कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यो में सुधार लाये जाने एवं आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्य शीघ्रता से किये जाने के निर्देश सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी को दिये। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय व श्रम विभाग से प्राप्त सूची के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में तेजी लाये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने में आने वाली परेशानी व आशा द्वारा आशा ऐप पर लाभार्थी का आधार सत्यापन की प्रक्रिया को सभी आशाओं के मध्य प्रशिक्षण के माध्यम से पुनः समझाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने आगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, आपरेशन कायाकल्प, सभी प्रकार की पेंशनों में आधार सीडिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे निराश्रित गौवंशों को अस्थायी आश्रय स्थलों में संरक्षित किये जाने के साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को यथासंभव क्षेत्र निधी से कैटल कैचर खरीदे जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न स्थलों पर चिन्हित क्लस्टर की भूमि के चिन्हांकन में तेजी लाये जाने हेतु विकास खण्डवार समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन गौशालाओं एवं नन्दीशाला में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में अब रास्ते पर गौवंश नही दिखने चाहिए। इसी दौरान उन्होंने हाल ही में सूकर बाड़ों में सूकरों की हुई अचानक मृत्यु के दृष्टिगत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी सूकर बाड़ों में इस प्रकार की मृत्यु की सूचना की जानकारी तत्काल दिये जाने हेतु जनजागरूक किये जाने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने बताया कि आगामी 17 सितम्बर को जिला चिकित्सालय ब्लडबैंक में वृहद ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी अधिकारियों व जनमानस से अनुरोध किया कि सभी स्वप्रोत्साहित होकर इस महादान को सफल बनाये। वहीं वनाधिकारी द्वारा जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान किये गये वृक्षारोपण का पुर्नसत्यापन कर उन्हें संरक्षित किये जाने एवं जिस स्थान पर पौधे सूख गये हो ऐसे स्थानों को चिन्हित कर पुनः वृक्ष रोपित कर सभी को संरक्षित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी के माध्यम से निर्देशित किया। वहीं जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो अधिकारी विद्यालायों को गोद लिये है उनका भ्रमण कर सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त कराये। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

32 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

41 minutes ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में रविवार से लापता दो किशोरियों के मामले में पुलिस के हांथ खाली

पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More

15 hours ago

पचास वर्षीय युवक लापता परिजन परेशान पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर

कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.