G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

खेल युवाओं को जीवन में आगे बढने का अच्छा माध्यम बन चुका है : सीडीओ सौम्या

युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का आयोजन दिनांक 12 व 13 सितम्बर, 2022 को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, माती कानपुर देहात मे किया जा रहा है। आज वालीबाल, कुश्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात। युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का आयोजन दिनांक 12 व 13 सितम्बर, 2022 को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, माती कानपुर देहात मे किया जा रहा है। आज वालीबाल, कुश्ती एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमे जनपद के सभी विकासखण्डों के खण्डस्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया। वालीबाल में विकासखण्ड मलासा की टीम ने विकासखण्ड की टीम को फाइनल मैच में हराकार प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजपुर वि0खं0 की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 56 किग्रा. भारवर्ग कुश्ती में विकासखण्ड झींझक के अमन पाल प्रथम स्थान पर तथा विकासखण्ड मलासा के सुल्तान सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। 65 किग्रा. भारवर्ग कुश्ती में विकासखण्ड अकबरपुर के सुशेक यादव प्रथम स्थान पर तथा विकासखण्ड सन्दलपुर के मो0 हुसैन द्वितीय स्थान पर रहे। 75 किग्रा. भारवर्ग कुश्ती में विकासखण्ड सन्दलपुर के अंशुमान पाण्डेय प्रथम स्थान पर तथा विकासखण्ड रसूलाबाद के शिवा यादव द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 50-60 किग्रा. भार वर्ग भारोत्तोलन में विकासखण्ड सरवनखेडा के रिशू राठौर प्रथम तथा देवराज द्वितीय स्थान पर रहे। 70-75 किग्रा. भार वर्ग भारोत्तोलन में विकासखण्ड रसूलाबाद के शिवा यादव प्रथम तथा वि0खं0 सरवनखेडा के शिवम राठौर द्वितीय स्थान पर रहे। 80 किग्रा. भार वर्ग भारोत्तोलन में विकासखण्ड मलासा के यतेन्द्र सिंह प्रथम तथा वि0खं0 झींझक के निर्विकार द्वितीय स्थान पर रहे।

विजयी प्रतिभागियों को मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये गये। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज खेल युवाओं को जीवन में आगे बढने का अच्छा माध्यम बन चुका है। भारत सरकार व प्रदेश सरकार खेलों के विकास के लिए ढेर सारे कदम उठा रही हैं जिनके अन्तर्गत गॉव में खेल मैदानों तथा ओपेन जिम के निर्माण से लेकर खेल विश्वविद्यालयों की स्थापना आदि कार्य किए जा रहे हैं। उन्होने प्रतिभागियों को अपनी पसन्द का खेल चुनकर उसमें अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करने की सलाह देते हुए उन्हे आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र में उनके सामने जो भी समस्याएं आयेंगीं, उन्हे दूर करने के लिए वे सदैव उपलब्ध हैं। उन्होने जनपद की ओर से मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित होने वाले खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया कि वह निश्चित रुप से जनपद का नाम रोशन करेंगे।
प्रतियोगिताओं में सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक गोपाल कृष्ण चर्तुवेदी, रामनाथ यादव, जगत सिंह व इन्दल सिंह सचान द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

16 minutes ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

49 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

2 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

2 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.