कानपुर देहात,अमन यात्रा : सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शिक्षक अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल पर आवेदन करते हैं और अधिकारी उन्हें स्वीकृति प्रदान नहीं कर रहे हैं। जनपद स्तर पर आवेदित एवं स्वीकृत अवकाश की समीक्षा के उपरांत कतिपय जनपदों की स्थिति अत्यंत खेदजनक पाई गई है जिस पर बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शिक्षकों द्वारा आवेदित अवकाशों का निस्तारण स-समय करें। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की छुट्टियां मंजूर करने में अब अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी। शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत नहीं करने पर अब मानव संपदा पोर्टल पर इसका कारण बताना होगा।
ये भी पढ़े- ओएमआर शीट पर होगी परिषदीय बच्चों की तिमाही परीक्षा
बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए पोर्टल पर एक मेन्यू जोड़ा है जिसके माध्यम से अवकाश अस्वीकृत किए जाने का कारण स्पष्ट करना होगा। किसी भी अवकाश के आवेदन को लंबित रखने या उसे नामंजूर करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों का अवकाश दो सितंबर 2019 को जारी शासनादेश में निर्धारित समयसारिणी के अनुसार स्वीकृत किया जाए। अगर इसमें एक दिन से भी ज्यादा देरी होती है तो यह माना जाएगा कि जिला व ब्लॉक स्तर से शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- ऑल मीडिया प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष बनें मयंक श्रीवास्तव महामंत्री बने अशोक गुप्ता
मानव संपदा पोर्टल पर अवकाश के लिए आवेदन करने के बाद संबंधित शिक्षक से व्यक्तिगत रूप से संपर्क नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार के अवकाश संबंधी अभिलेख के लिए उन्हें ऑफिस नहीं बुलाया जाएगा। अगर कहीं ऐसी स्थिति का पता चलेगा तो खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए शिक्षकों का फीडबैक लिया जायेगा बेवजह शिक्षकों को परेशान करने पर संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.