सौम्या फटकार : जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सीडीओ ने दिए कार्यवाही के निर्देश
जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल अभियान के तहत मलासा विकास खंड क्षेत्र के रूरगाव में कराए जा रहे कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान रूरगाव में आईएसपी कंपनी के द्वारा कराए जा रहे पानी की टंकी के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की जांच फील्ड इंजीनियर एवं क्वालिटी इंजीनियर की रिपोर्ट के द्वारा पानी की टंकी का नीचे के फाउंडेशन कमजोर पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
- सीडीओ सौम्या पाण्डेय ने जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों का रूरगांव में पहुंच किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश
पुखरायां ,अमन यात्रा : जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल अभियान के तहत मलासा विकास खंड क्षेत्र के रूरगाव में कराए जा रहे कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान रूरगाव में आईएसपी कंपनी के द्वारा कराए जा रहे पानी की टंकी के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की जांच फील्ड इंजीनियर एवं क्वालिटी इंजीनियर की रिपोर्ट के द्वारा पानी की टंकी का नीचे के फाउंडेशन कमजोर पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही की गई है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, मुख्य विकास अधिकारी ने गांव में भ्रमण कर लगाए गए पानी की टोटीओ का भी निरीक्षण किया, जहां पर घरों के अंदर टोटी न लगाने पर संबंधित कंपनी के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा कहा कि यह योजना माननीय प्रधानमंत्री जी के महत्वपूर्ण में से एक है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़े- जिला पंचायत सदस्य अंकित यादव ने बीईओ संग प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, मिली खामियां
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, खंड विकास अधिकारी, सचिव, ग्राम प्रधान को भी निर्देश दिए कि मौके पर कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट आज ही उपलब्ध कराएं, वही मुख्य विकास अधिकारी को ग्रामीण जनों ने बताया कि उक्त कंपनी द्वारा पाइप लाइन डोलने हेतु सड़क खोद कर डाल देते हैं जिससे कि आने जाने में दिक्कत होती है, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पाइप लाइन जहां डाली जा रही है उसको अच्छी तरह से पूर दें । इस मौके पर अधिकारीगण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।