प्रमुख सचिव/ नोडल अधिकारी जितेंद्र ने डीएफओ कार्यालय पहुंच पौधारोपण की ली संपूर्ण जानकारी, दिए निर्देश
रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन, भाषा, उ०प्र०पुनर्गठन समन्वय, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, उ०प्र० शासन / जनपद नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार ने प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर कराए गए वृक्षारोपण की जानकारी ली.
कानपुर देहात,अमन यात्रा : प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन, भाषा, उ०प्र०पुनर्गठन समन्वय, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, उ०प्र० शासन / जनपद नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर कराए गए वृक्षारोपण की जानकारी ली, इस मौके पर उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी डॉ० एके द्विवेदी ने बताया कि जनपद में जुलाई माह से पौधारोपण किया गया है तथा जो पौधे नष्ट हो जाते हैं उनकी जगह पर दूसरा पौधा लगाया जाता है, इसका संपूर्ण जियो टैग विवरण उपलब्ध है, वहीं उन्होंने हरीतिमा ऐप के बारे में जानकारी दी जिसमें इस ऐप के माध्यम से वृक्षारोपण की संपूर्ण गतिविधियां इस ऐप में अपलोड की जाती हैं, जिसका प्रमुख सचिव ने बारीकी से जानकारी ली.
ये भी पढ़े- कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये : नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुमार
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण ज्यादा से ज्यादा कराएं तथा पौधारोपण का संरक्षण भी सभी लोग अवश्य करें, इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे ।