पुखरायां,अमन यात्रा । भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत डेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिहार का मजरा कैमहा गांव में बुधवार की देर शाम एक 55 वर्षीय बुजुर्ग घर के पास रखे ट्रांसफार्मर द्वारा जमीन में करेंट उतर आने के चलते उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं सूचना पर पहुंचे राजस्वकर्मी आशीष कुमार ने जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजने की बात कही।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिहार का मजरा कैमहा निवासी अनिरुद्ध सिंह पुत्र मंगल सिंह उम्र करीब 55 वर्ष बीते बुधवार की शाम करीब 8 बजे के आसपास घर से किसी काम के लिए बाहर निकले थे कि उसी समय वह घर के पास में रखे ट्रांसफार्मर द्वारा जमीन में करेंट उतर आने से उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए आनन फानन में परिजन उन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़े- विद्यालय आवंटन कल , 19 सितंबर तक कर सकेंगे ज्वाइनिंग
वहीं गुरुवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के पश्चात उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलने पर लेखपाल आशीष कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजने की बात कही वहीं मृत्यु की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया पत्नी विजयलक्ष्मी तथा पुत्र नीरज व पंकज का रो रो कर बुरा हाल था।इस बाबत लेखपाल आशीष कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की ट्रांसफार्मर के द्वारा जमीन में उतरे करेंट की चपेट में आने से मृत्यु की जानकारी मिली है जिसकी जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.