G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

प्रमुख सचिव/ जनपद नोडल अधिकारी ने पुखरायां उप केंद्र विद्युत, कान्हा गौशाला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन, भाषा, उ०प्र०पुनर्गठन समन्वय, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, उ०प्र० शासन / जनपद नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार ने विद्युत उपकेंद्र पुखराया का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जनपद नोडल अधिकारी ने पुखरायां क्षेत्र में बिजली सप्लाई के संबंध में सब स्टेशनों का निरीक्षण कर जानकारी ली.

पुखरायां ,अमन यात्रा :   प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन, भाषा, उ०प्र०पुनर्गठन समन्वय, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, उ०प्र० शासन / जनपद नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार ने विद्युत उपकेंद्र पुखराया का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जनपद नोडल अधिकारी ने पुखरायां क्षेत्र में बिजली सप्लाई के संबंध में सब स्टेशनों का निरीक्षण कर जानकारी ली, निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित विद्युत एक्सईएन पुखरायां कुलदीप को निर्देशित किया कि विद्युत की सप्लाई रोस्टर के अनुसार उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएं, वहीं उन्होंने विद्युत शिकायत रजिस्टर को भी चेक किया, जहां पर रजिस्टर में संपूर्ण जानकारी शिकायतकर्ता की अंकन न करने पर उन्होंने उपस्थित कर्मचारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत को रजिस्टर में अंकन करने हेतु निर्देशित किया, तथा शिकायतकर्ता की शिकायत को समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया.

वहीं विद्युत सब स्टेशन में फर्श टूटी होने पर उन्होंने कहा कि इस फर्श को शीघ्र ठीक कराएं, उन्होंने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने हेतु संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त रखें, वही फायर सेफ्टी का भी निरीक्षण किया, जिसमें तिथि का अंकन ना होने पर उन्होंने कहा कि तिथि का अंकन कराएं, इसमें किसी तरह की लापरवाही ना की जाए, उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को बिल रीडिंग के अनुसार प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाए, वही सब स्टेशन तक सड़क सही ना होने पर उन्होंने उप जिलाधिकारी भोगनीपुर को निर्देशित किया कि सड़क के निर्माण हेतु एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजें जिससे कि यहां पर आने जाने हेतु कोई समस्या ना रहे ।

इसके पश्चात उन्होंने पुखरायां कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान 132 गोवंश पाए गए, उन्होंने गोवंशो को हरा चारा, केला, गुण आदि खिलाया तथा उपस्थित चिकित्सक द्वारा बताया गया कि अभी कोई भी गोवंश बीमार हालत में नहीं है, सभी स्वस्थ हैं, वहीं उपस्थित नगर पालिका पुखरायां अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गोवंशो को हरा चारा, चूनी, चोकर, भूसा, पानी इत्यादि समय से उपलब्ध कराया जा रहा है तथा कोई समस्या नहीं है, इस पर उन्होंने निर्देशित किया कि गोवंशो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो उनके लिए संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त रखें।

इसके पश्चात जनपद नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने आकस्मिक कक्ष, ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, एक्सरे कक्ष, दवा भंडारण का आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखें, उनको संपूर्ण उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराएं, दवा अस्पताल से दी जाएं तथा अस्पताल में साफ सफाई आदि रहे, चिकित्सक समय पर अस्पताल में उपस्थित होकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, वहीं उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों का इलाज सहित से करें, उन्हें परेशान ना किया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० देवकीनंदन लवानिया आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरी महिला को बचाने उतरा जेठ, दोनों की मौत

मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More

16 minutes ago

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

50 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

2 hours ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

2 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

3 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

3 hours ago

This website uses cookies.