पल्स पोलियो अभियान में रविवार को खुलेंगे सभी परिषदीय स्कूल
पल्स पोलियो महाअभियान के अंतर्गत 18 सितंबर रविवार को बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। इस दिन सभी परिषदीय स्कूल प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोलने होंगे। अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में मौजूद रहेंगे।
कानपुर देहात, अमन यात्रा : पल्स पोलियो महाअभियान के अंतर्गत 18 सितंबर रविवार को बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। इस दिन सभी परिषदीय स्कूल प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोलने होंगे। अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में मौजूद रहेंगे। पल्स पोलियों महाभियान को सफल बनाने के लिए अध्यापक घर घर जाकर एवं गांव में भ्रमण करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर लाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलवाने में एएनएम की मदद करेंगे। इस अभियान में ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंध समिति का सहयोग भी प्रधानाध्यापको द्वारा लिया जाएगा।
सरवनखेड़ा खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी ने कहा है कि पोलियो अभियान में बच्चों को बुलाने के लिए टोलियां बनाई जाएं तथा मिड डे मील में हलुआ व खीर बनाकर खिलाई जाए। उन्होंने कहा समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक पल्स पोलियो अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में अपना योगदान करें। यदि स्कूल बंद मिला तो कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए शिक्षक स्वयं उत्तरदाई होंगे।