जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा, लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर से संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने विभाग से संबंधित करो की मासिक व क्रमिक वसूली लक्ष्य के अनुरूप करना सुनिश्चित करें।
कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कर-करेत्तर से संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने विभाग से संबंधित करो की मासिक व क्रमिक वसूली लक्ष्य के अनुरूप करना सुनिश्चित करें। उन्होंने करों की वसूली के प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में विद्युत देय, वानिकी एवं वन्य जीव, स्टाम्प तथा पंजीकरण फीस आदि विभागों की वसूली लक्ष्य के अनुरूप ठीक पाई गई, जिलाधिकारी ने भूराजस्व, परिवहन, मुख्य, मध्यम एवं लघु सिंचाई, खनन, सड़क तथा पुल के करों की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों पर कड़ी फटकार लगाते हुए लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए, बैठक में उन्होंने अधिकारियों को राजस्व वादों का निस्तारण किए जाने तथा सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने पाये के संबंध में निर्देशित किया, उन्होंने जन शिकायतों का समय से गुणवत्ता युक्त निस्तारण किए जाने के संबंध में भी संबंधित विभागों के अधिकारिओं तथा उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए, बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्ता सहित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।